Begin typing your search...

गजब का भक्त चोर! पहले शिवलिंग को किया प्रणाम, फिर नाग को साथ ले गया

Chhapra naag devta chori video: बिहार के छपरा जिले में स्थित एक प्राचीन शिव मंदिर से चोर ने भगवान शिव के गले से नाग को चुरा लिया. चोर ने पहले पूजा की और फिर माफी मांगकर नाग चुरा लिया. यह सब-कुछ सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ और वीडीयो तेजी से वायरल हुआ.

गजब का भक्त चोर! पहले शिवलिंग को किया प्रणाम, फिर नाग को साथ ले गया
X
संस्कृति जयपुरिया
by: संस्कृति जयपुरिया

Published on: 13 Sept 2024 10:40 AM

छपरा: बिहार के छपरा जिले में स्थित एक प्राचीन शिव मंदिर से चोर ने भगवान शिव के गले से नाग को चुरा लिया. यह घटना भगवान बाजार थाना अंतर्गत दौलतगंज रतनपुरा इलाके में बाबा बटुकेश्वर नाथ के मंदिर में हुई. सीसीटीवी कैमरों में कैद फुटेज में साफ तौर पर दिखा कि चोर पहले मंदिर में प्रवेश करता है, शिवलिंग के सामने श्रद्धा से सिर झुकाता है और फिर पूजा करता है. इसके बाद, वह सावधानी से शिवलिंग पर लिपटे तांबे के नाग को उतारता है. खास बात यह है कि चोरी करने के बाद, चोर हाथ जोड़कर शिव से क्षमा याचना करता है.

वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

बिहार के छपरा जिले में स्थित एक प्राचीन शिव मंदिर से चोर ने भगवान शिव के गले से नाग को चुरा लिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. यह घटना पूरे मोहल्ले में चर्चा का विषय बन गई है. मंदिर में प्रतिष्ठित इस प्राचीन शिवलिंग की सुरक्षा में हुई इस चूक ने लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया है. वीडियो फुटेज में चोर का कृत्य स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है—वह मंदिर में घुसते ही सीधा शिवलिंग के पास पहुँचता है, वहां पूजा-अर्चना करता है, और फिर नाग को लेकर फरार हो जाता है.

लोगों ने दी प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर इस चोरी का वीडियो तेजी से वायरल हो गया है, और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कोई चोर की भगवान शिव के प्रति भक्ति की सराहना कर रहा है, तो कुछ लोग उसकी निंदा कर रहे हैं, कहते हुए कि उसने अपने आराध्य की भी पवित्रता का मान नहीं रखा. इस अनोखे वाकये ने सभी को चौंका दिया है, और मंदिर के पुजारियों और भक्तों के बीच भी खलबली मच गई है.

अगला लेख