Begin typing your search...

असम में ऑनलाइन बिजनेस घोटाला: विशाल फुकन की मुंहबोली बहन सुमी बोरा और उसका पति गिरफ्तार

सुमी बोरा ने कुछ स्थानीय टेलीविजन चैनलों को एक वीडियो संदेश भेज कर दावा किया था कि वह आत्मसमर्पण करेंगी और पुलिस के साथ पूरा सहयोग करेगी।

असम में ऑनलाइन बिजनेस घोटाला: विशाल फुकन की मुंहबोली बहन सुमी बोरा और उसका पति गिरफ्तार
X
सुमी बोरा और उनके पति तार्किक बोरा को एसआईटी ने किया गिरफ्तार
नवनीत कुमार
by: नवनीत कुमार

Published on: 12 Sept 2024 12:19 PM

असमिया अभिनेत्री, कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सुमी बोरा और उनके पति तार्किक बोरा को एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि STF ने दोनों को डिब्रूगढ़ में हिरासत में लिया है। बता दें, 2200 करोड़ रुपये के घोटाले के मुख्य आरोपी 22 वर्षीय विशाल फुकन की गिरफ्तारी के बाद दंपति और चार अन्य को नोटिस जारी किया गया था। लेकिन वे पुलिस के सामने पेश नहीं हुए। इसके बाद इन सभी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया था।

अभिनेत्री ने कुछ स्थानीय टेलीविजन चैनलों को एक वीडियो संदेश भेज कर दावा किया था कि वह आत्मसमर्पण करेंगी और पुलिस के साथ पूरा सहयोग करेगी। कंपनी के मालिक फुकन ने कथित रूप से निवेशकों को धोखा दिया था। फुकन को पिछले सप्ताह उसके मैनेजर के साथ डिब्रूगढ़ से गिरफ्तार किया गया था। मामले की जांच का जिम्मा CID ने संभाला और SIT का गठन किया गया।

दावा किया जा रहा है कि विशाल की इस ट्रेडिंग घोटाले में असमिया सिनेमा की हस्तियां, डॉक्टर्स, ONGC के बड़े कर्मचारी, कई बिल्डर्स और बड़े व्यवसायियों ने निवेश किया था। आरोप है कि यह निवेश करने वाले विशाल की ट्रेडिंग के जरिए काला धन सफेद करने में लगे थे।

क्या था पूरा मामला?

असम के डिब्रूगढ़ जिले के रहने वाले 22 वर्षीय विशाल फुकन ने लोगों को 60 दिन में 30 फीसदी मुनाफा देने का वादा किया, जिसके लिए उसने 4-4 कंपनियां बनाई। ये कंपनियां फार्मा, प्रोडक्‍शन और कंस्‍ट्रक्‍शन क्षेत्र से जुड़ीं थी। उसने लोगों का पैसा असम की फिल्‍म इंडस्‍ट्री में भी लगाया और दर्जना संपत्तियां खरीद डाली। उसने लोगों का पैसा शेयर बाजार में भी जमकर लगाया और उससे हुए मुनाफे को भी खुद रख लिया, जबकि लोगों को पैसा डूबने की जानकारी दी।

फुकन के इस फर्जीवाड़े का पर्दाफाश तब हुआ जब गुवाहाटी शहर में शेयर बाजार से जुड़े कई फ्रॉड का खुलासा हुआ। इस बीच डीबी स्‍टॉक ब्रोकिंग कंपनी का ऑनर दीपांकर बर्मन लापता हो गया और पुलिस की जांच फुकन तक पहुंच गई। इसके बाद फुकन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से लोगों को पैसे वापस करने का भरोसा भी दिया। आखिर डिब्रूगढ़ पुलिस ने 2 सितंबर को छापेमारी कर फुकन और उसके मैनेजर विप्‍लव को गिरफ्तार कर लिया।

India
अगला लेख