Begin typing your search...

'कांग्रेस का उकसावा...अतिक्रमण में बाधा', बेदखल अभियान में बवाल पर CM हिमंत

असम सरकार ने राज्य में अतिक्रमण हटाने के लिए बेदखल अभियान की शुरुआत की थी. गुरुवार को अभियान को आगे बढ़ाने के दौरान सोनापुर इलाके में लोगोें ने पुलिस पर हमला कर दिया. सीएम बिस्वा ने इसके लिए कांग्रेस पर लोगों को उकसाने का आरोप लगाया है.

कांग्रेस का उकसावा...अतिक्रमण में बाधा, बेदखल अभियान में बवाल पर CM हिमंत
X
निशा श्रीवास्तव
by: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 13 Sept 2024 3:30 PM IST

Assam News: असम सरकार ने हाल ही में प्रदेश में अवैध रूप से बसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए बेदखल अभियान की शुरुआत की थी. गुरुवार को कामरूप जिले के सोनापुर इलाके में अभियान को आगे बढ़ाने के लिए करीब 22 पुलिसकर्मियों और एक राजस्व सर्कल अधिकारी घायल हो गए. हमला करने वाली भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस की गोलीबारी में दो लोगों की जान चली गई, जबकि 7 लोग घायल हो गए. कांग्रेस ने इस अभियान का विरोध किया और स्थिति खराब हो गई.

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बेदखली अभियान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा था, लेकिन कांग्रेस ने हालात बिगाड़ दिए. असम सीएम ने बताया कि, सोनापुर शहर में एक आदिवासी बेल्ट और ब्लॉक है. कांग्रेस शासन के दौरान, एक नियम लाया गया था कि एक निश्चित वर्ग के अलावा कोई भी आदिवासी बेल्ट में नहीं रह सकता है केवल आदिवासियों और संरक्षित वर्गों को अनुमति थी. इसलिए हमारी सरकार ने बेदखली अभियान चलाया.

रेलवे ट्रैक पर उतरे लोग

सीएम बिस्वा ने कहा कि. बेदखल लोग अपने घरों में चले गए थे लेकिन कांग्रेस के उकसाने के बाद, उन्होंने धारदार हथियारों से पुलिस पर हमला किया. निष्कासन अभियान अभी भी चल रहा है लेकिन ये लोग अब रेलवे ट्रैक पर हैं, वे नारे लगा रहे हैं जो बांग्लादेश में लगाए गए थे. हालात इतने खराब हो गए कि बड़ी संख्या में लोगों ने लाठी-डंडों के साथ पुलिस और अधिकारियों को घायल कर दिया. उन्होंने आगे कहा कि जिले में स्थिति को सामान्य करने के लिए पुलिस और सुरक्षाबलों की बड़ी संख्या में तैनाती की जाएगी.

क्या है बेदखल अभियान?

असम सरकार ने राज्य में अतिक्रमण को हटाने के लिए बेदखल अभियान की शुरुआत की. इस अभियान के तहत अवैध रूप से रह रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है. यह अभियान जोराबाट और बर्नीहाट के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग के एक हिस्से व हाजो में एक चरागाह पर चलाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार इस मार्ग पर नेशनल हाईवे 27 के 11 किलोमीटर लंबे हिस्से पर अवैध अतिक्रण को हटाने की योजना है.

अगला लेख