Begin typing your search...

TMC एक रीजनल पार्टी... रिपुन बोरा ने ममता बनर्जी को भेज दिया इस्तीफा

ममता बनर्जी को भेजे इस्तीफे में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रिपुन बोरा ने लिखा है कि अब यहां रहना उनके लिए अपमानजनक है. पार्टी अपने औरे से बाहर ही नहीं आना चाहती.

TMC एक रीजनल पार्टी... रिपुन बोरा ने ममता बनर्जी को भेज दिया इस्तीफा
X
नवनीत कुमार
By: नवनीत कुमार

Published on: 2 Sept 2024 6:07 PM

असम में TMC को रीजनल पार्टी मानते हैं लोग, प्रदेश अध्यक्ष ने छोड़ी पार्टीपश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को असम में बड़ा झटका लगा है. यहां पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रिपुन बोरा ने पार्टी का बॉय बॉय कर दिया है. इससे बड़ी बात यह कि उन्होंने अपने इस्तीफे में कहा है कि असम में टीएमसी को लोग राष्ट्रीय पार्टी के रूप में स्वीकार करने को तैयार नहीं है. काफी प्रयास के बावजूद लोग इसे रीजनल पार्टी ही मान रहे हैं. राज्यसभा में सदस्य रह चुके रिपुन बोरा ने कहा कि उन्होंने राज्य में पार्टी को स्थापित करने के लिए हाई कमान को कई सुझाव दिए, लेकिन उनके सुझावों को लगातार इग्नोर किया गया. यह खुद उनके लिए भी अपमानजनक है.

बता दें कि ममता बनजी अपनी पार्टी को असम में स्थापित करने और लोकप्रिय बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं. हालांकि उन्होंने इसका पूरा दारोमदार रिपुन बोरा के कंधों पर डाल रखा था. अब चूंकि खुद रिपुन बोरा ने ही पार्टी से इस्तीफा दे दिया है, ऐसे में एक बार फिर से पार्टी राज्य में पांच साल पहले वाली स्थिति में पहुंच गई है. रिपुन बोरा ने पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी को भेजे अपने इस्तीफे में कहा है कि असम में टीएमसी एक बड़े जनाधार वाली पार्टी हो सकती है, लेकिन पार्टी के नियंता अपनी रीतियों और नीतियों में बदलाव करने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि असम ही नहीं, देश भर में इस पार्टी को पश्चिम बंगाल की रीजनल पार्टी के रूप में देखा जाता है.

असम की उपेक्षा का लगाया आरोप

टीएमसी भी इस औरे से बाहर निकलने के लिए कुछ नहीं कर रही. उन्होंने कहा कि टीएमसी के राष्ट्रीय नेतृत्व में एक असमिया नेता को शामिल करने, कोलकाता के टॉलीगंज में भारत रत्न डॉ. भूपेन हजारिका के घर को विरासत घोषित करने और कूचबिहार में मधुपुर सत्र को एक सांस्कृतिक केंद्र बनाने की सलाह दी थी. इसके लिए वह कई बार ममता बनर्जी से मुलाकात की कोशिश भी की, लेकिन वह असफल रहे. ऐसे में उन्होंने अब पार्टी से ही बाहर होने का फैसला किया है.

TMC
अगला लेख