Begin typing your search...

असम में 22 साल के लड़के ने शेयर मार्केट से मुनाफे का झांसा देकर कर डाली ठगी

असम में पुलिस ने पिछले 12 घंटों में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इन पर आरोप है कि इन लोगों ने शेयर मार्केट के जरिए ज्यादा मुनाफा कमवाने के चक्कर में लोगों को करोड़ों का चूना लगाया है.

असम में 22 साल के लड़के ने शेयर मार्केट से मुनाफे का झांसा देकर कर डाली ठगी
X
सचिन कुमार सिंह
by: सचिन कुमार सिंह

Updated on: 3 Sept 2024 9:47 PM IST

असम से ठगी का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. 22 साल के एक लड़के ने निवेशकों को ठगकर लगभग 2200 करोड़ रुपये का घोटाला कर डाला है. असम के डिब्रूगढ़ के रहने वाले इस लड़के यानी विशाल फुकन अपनी लाइफस्टाइल और जबरदस्त खर्च के चलते लोगों की नजर में आ गया था और सोशल मीडिया पर भी खूब पॉपुलर हो रहा था.

रिपोर्ट के मुताबिक, विशाल ने 60 दिनों में 30% मुनाफे का वादा करके असम और अरुणाचल प्रदेश के निवेशकों को अपने स्टॉक फर्म में पैसे लगाने के लिए आकर्षित किया. विशाल ने अपनी ठगी से चार कंपनियां बनाईं, जिनमें फार्मास्युटिकल, प्रोडक्शन और कंस्ट्रक्शन का काम करने वाली कंपनियां शामिल थीं. अब पुलिस इन कंपनियों के बारे में अच्छे से जांच कर रही है और इन कंपनियों की हकीकत भी खंगाली जा रही है.

कैसे हुआ धोखेबाजी का खुलासा?

बताया गया है कि विशाल ने असमिया फिल्म इंडस्ट्री में भी निवेश किया और कई संपत्तियां खरीदीं. हालांकि, उनका यह धोखाधड़ी का खेल तब उजागर हुआ जब गुवाहाटी में एक बड़े स्टॉक फ्रॉड का पर्दाफाश हुआ. डीबी स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी के मालिक दीपंकर बर्मन के फरार होने के बाद शक की सुई विशाल फुकन की ओर भी घूमी.

एक पीड़ित की शिकायत पर खुल गया मामला

इस बीच, एक अलग घटना में गुवाहाटी पुलिस ने स्वप्निल दास को आधी रात को गिरफ्तार कर लिया. स्वपनिल दास पर आरोप है कि उसने ऑनलाइन ट्रेडिंग की आड़ में कई लोगों को ठगा. कुछ समय से काम कर रहे स्वपनिल दास ने कथित तौर पर कई निवेशकों से बड़ी रकम ठगी है. इस घोटाले के एक पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और स्वपनिल दास को गिरफ्तार कर लिया.

सूत्रों के अनुसार, आरोपियों ने ऑनलाइन निवेश के माध्यम से हाई रिटर्न का वादा किया था लेकिन इसके बजाय उन्होंने पैसे हड़प लिए. छापेमारी के दौरान पुलिस ने स्वप्निल की दो लग्जरी कारें भी जब्त कीं. बता दें कि सोशल मीडिया पर अक्सर इस तरह का झांसा लोगों को दिया जाता है और उन्हें ज्यादा कमाई करने का वादा किया जाता है. हालांकि, अक्सर लोग पैसे कमाने के चक्कर में धोखा खा जाते हैं.

crime
अगला लेख