Begin typing your search...

Bigg Boss 18 के घर में सुरक्षित नहीं हैं महिलाएं? Avinash Mishra के ऊपर लगे आरोप

इस हफ्ते का वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान अविनाश मिश्रा और चुम दरंग के बीच हुई हालिया लड़ाई को सुनते दिखाई दे रहे हैं, जिसके अंत में रजत दलाल ने दावा किया कि महिलाएं अविनाश के आसपास 'सुरक्षित' महसूस नहीं कर रही हैं. बता दें कि, इस हफ्ते की शुरुआत में चुम दरंग और अविनाश मिश्रा के बीच एक बड़ी लड़ाई हो गई थी. जहां अन्य प्रतियोगियों को हस्तक्षेप करना पड़ा और उन्हें रोकना पड़ा.

Bigg Boss 18 के घर में सुरक्षित नहीं हैं महिलाएं?  Avinash Mishra के ऊपर लगे आरोप
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 19 Oct 2024 8:02 PM IST

इस हफ्ते का वीकेंड का वार एपिसोड जोरदार होने का वादा है क्योंकि होस्ट सलमान खान शो में कई कंटेस्टेंट की शिकायतों और दावों को सुलझाते नजर आएंगे. मेकर्स ने शो का एक प्रोमो शेयर किया है जिसमें सलमान अविनाश मिश्रा और चुम दरंग के बीच हुई हालिया लड़ाई को सुनते दिखाई दे रहे हैं, जिसके अंत में रजत दलाल ने दावा किया कि महिलाएं अविनाश के आसपास 'सुरक्षित' महसूस नहीं कर रही हैं.

प्रोमो में सलमान ने आरोपों पर ध्यान देते हुए कहा, 'बिग बॉस में घरवाले बोलते हैं, अविनाश के साथ महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. अगर अविनाश पर ऐसे गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं, तो उनके परिवार पर क्या बीत रही होगी। जैसे ही रजत और अविनाश केरिएक्शन दिखाए गए, सलमान ने फिर कहा, 'मुझे पता है कि मेरे माता-पिता किस दौर से गुजर रहे हैं, मेरे ऊपर भी बहुत सारे आरोप लगाए गए हैं.' बढ़ते खतरों के बीच सलमान लगातार काम कर रहे हैं. सेट पर कई कड़े सुरक्षा उपाय लागू किए गए हैं, कथित तौर पर एरिया की सुरक्षा के लिए 60 से अधिक कर्मियों को तैनात किया गया है.

अविनाश को बाहर निकाला जाए

बता दें कि, इस हफ्ते की शुरुआत में चुम दरंग और अविनाश मिश्रा के बीच एक बड़ी लड़ाई हो गई थी. जहां अन्य प्रतियोगियों को हस्तक्षेप करना पड़ा और उन्हें रोकना पड़ा. फिर जब बिग बॉस ने घर वालों से पूछा कि वे क्यों चाहते हैं कि अविनाश को बाहर निकाला जाए, तो रजत ने कहा कि क्योंकि घर के अंदर की महिलाएं उनके आसपास 'सुरक्षित' महसूस नहीं कर रही हैं। ईशा सिंह और ऐलिस कौशिक इस बयान से पूरी तरह असहमत थीं. बता दें कि 'बिग बॉस' 18 के नए एपिसोड का प्रीमियर रात 10 बजे कलर्स टीवी पर होगा और यह जियो सिनेमा पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है.

2 करोड़ की बुलेटप्रूफ

बॉलीवुड सोसाइटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, सलमान 2 करोड़ की बुलेटप्रूफ निसान पेट्रोल एसयूवी खरीदी है, जिसे दुबई से मुंबई इंपोर्ट किया गया है. इस गाड़ी में कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स हैं. इस लग्जरी कार में बम अलर्ट इंडिकेटर, नज़दीकी गोलीबारी का सामना करने के लिए रिइंफोर्सड ग्लास और ड्राइवर और पैसेंजर की पहचान को धुंधला करने के लिए डिज़ाइन की गई टिंटेड विंडो जैसे फीचर हैं. यह गाड़ी इंडियन मार्केट में नहीं है.

salman khanbigg boss 18
अगला लेख