'झगड़ा दोनों पक्षों के लिए बुरा', पहले ट्रम्प के साथ 'दो-चार', फिर जेलेंस्की का भाईचारा वाला बयान

Donald Trump and Zelensky heated meeting: व्हाइट हाउस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी. इसमें कहा गया कि तनावपूर्ण बैठक के बाद खनिज सौदे पर विचार नहीं किया जाएगा.;

Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 1 March 2025 9:59 AM IST

Donald Trump and Zelensky heated meeting: यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ विवाद के लिए माफ़ी तो नहीं मांगी, लेकिन जोर देकर कहा कि वह राष्ट्रपति ट्रम्प और अमेरिका का सम्मान करते हैं.

फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में जेलेंस्की से पूछा कि क्या आपको लगता है कि आज के बाद राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ आपके रिश्ते को बचाया जा सकता है? इस पर उन्होंने कहा, 'हां बिल्कुल, क्योंकि ये दो राष्ट्रपतियों से कहीं अधिक के संबंध हैं.'

हमने कुछ बुरा नहीं किया -ज़ेलेंस्की

ज़ेलेंस्की से जब इस तीखी नोकझोंक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमने कुछ बुरा नहीं किया है लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि यह नोकझोंक दोनों पक्षों के लिए बुरा था.

उन्होंने बाद में कहा, 'मैं बस ईमानदार रहना चाहता हूं और मैं चाहता हूं कि हमारे साझेदार स्थिति को सही ढंग से समझें और मैं सब कुछ सही ढंग से समझना चाहता हूं. हमारा उद्देश्य अपनी दोस्ती को न खोना है.'

जब ट्रम्प ने जेलेंस्की कराया चुप

ज़ेलेंस्की की व्हाइट हाउस यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति वेंस ने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच शांति स्थापित करने का एक रास्ता संयुक्त राज्य अमेरिका की कूटनीति में शामिल होने से है. इसके बाद ज़ेलेंस्की ने 2014 से रूस के कदमों और कूटनीति के प्रयासों के बारे में सवाल पूछने की कोशिश की.

वेंस ने ज़ेलेंस्की से कहा, 'मुझे लगता है कि आपके लिए ओवल ऑफ़िस में आकर अमेरिकी मीडिया के सामने इस मामले को उठाने की कोशिश करना अपमानजनक है.'

ज़ेलेंस्की ने बाद में कहा कि युद्ध के दौरान हर किसी को समस्या होती है. यहां तक ​​कि आपको भी और अमेरिका को भविष्य में युद्ध का अहसास होगा. ट्रम्प ने आगे कहा, 'हमें यह मत बताइए कि हम क्या महसूस करेंगे. हम एक समस्या को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं. हमें यह मत बताइए कि हम क्या महसूस करेंगे.'

Similar News