यूट्यूबर कर रहा था ब्लॉगिंग, तभी मौत बनकर आया बर्फीला तूफान और ले ली जान, देखें VIDEO

बेल्जियम में एक 22 साल के यूट्यूबर बर्फीले क्षेत्र में ब्लॉगिंग के लिए गया, जहां उसकी मौत हो गई. स्टॉर्म डे बेउल ने स्वीडिश लैपलैंड के बर्फीले क्षेत्र में ट्रैकिंग के लिए गया. इस दौरान भयंकर बर्फीला तूफान देखने को मिला, जिसनें युवक ने अपनी जान गवां दी. वह अपने एडवेंचरर को ऑनलाइन शेयर करने के लिए जाता था. लेकिन मौसम के आगे उसने हिम्मत हार ली. उसने अपने परिजन के लिए मौत से पहले एक मैसेज भी शेयर किया.;

( Image Source:  @kellylopez1982 )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 28 Nov 2024 10:12 AM IST

Belgium News: आज के इस डिजिटल युग में हर कोई यूट्यूब ब्लॉग बना रहा है. कई लोगों ने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने को ही अपना करियर बना लिया है. वीडियो बनाने के लिए यूट्यूबर्स कई जगह पर जाते हैं. अब बेल्जियम में एक 22 साल के यूट्यूबर बर्फीले क्षेत्र में ब्लॉगिंग के लिए गया, जहां उसकी मौत हो गई.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्टॉर्म डे बेउल ने स्वीडिश लैपलैंड के बर्फीले क्षेत्र में ट्रैकिंग के लिए गया. इस दौरान भयंकर बर्फीला तूफान देखने को मिला, जिसनें युवक ने अपनी जान गवां दी. वह अपने एडवेंचरर को ऑनलाइन शेयर करने के लिए जाता था. लेकिन मौसम के आगे उसने हिम्मत हार ली. उसने अपने परिजन के लिए मौत से पहले एक मैसेज भी लिखा.

परिवार को दिया संदेश

लोवेन एक्टुएल के अनुसार , यूट्यूबर स्टॉर्म 30 अक्टूबर को जोक्कमोक के पास जंगल में थे. जब बर्फीला तूफान आया उन्होंने लगभग 2 बजे आपातकालीन सेवाओं को फोन किया. हालात लगातार बिगड़ते जा रहे थे और उन्हें कुछ चोटें भी लग रही थीं. वह आसपास हेल्प के लिए चिल्लाने लगे लेकिन तूफान की वजह से बर्फबारी हो रही थी और तेज हवाओं के कारण बचाव दल उनके पास पहुंचने में असफल रहे. जानकारी के अनुसार डे बेउल अपनी कार से थोड़ी दूर पर थे और फिर अगले दिन उनकी शव बरामद हुआ.

मौत से पहले शेयर किया वीडियो

डे बेउल ने मौत से पहले जब बर्फीला तूफान उनके पास आ रहा था, उससे पहले एक वीडियो शेयर किया. जिसमें उन्होंने स्थित के बारे में पूरी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि "आज रात तो हालात और भी बदतर होने वाले हैं. उन्होंने कहा और दिखाया कि कैसे भारी बर्फ पहले से ही उनके बैग और जूतों में भर चुकी थी.यूट्यूबर ने अलग से अपनी दादी को भी मैसेज किया. जिसमें कहा, "यहां भारी बर्फबारी हो रही है. लेकिन चिंता मत करो, मैं बच जाऊंगा, तुम्हें पता है." उनके मृत्यु से परिजन काफी परेशान हैं.

शोक में डूबा परिवार

डे बेउल की इस तरह दुनिय छोड़ के जाने से पूरा परिवार दुखी है. उनकी दादी ने कहा कि मैं बहुत दुखी हूं वह मेरा सबसे बड़ा पोता था. वह स्पोर्टी अकेला स्टॉर्म में 30 अक्तूबर को स्वीडिश लैपलैंड में मृत पाया गया था. लेकिन खबर अब सामने आ रही है.

Similar News