'मेरी अस्थियों से पौधे उगाओ...फिर जलाओ सिगरेट', यूट्यूबर Rosanna Pansino ने बताई पिता की अंतिम इच्छा

अपने पिता की आखिरी इच्छा को पूरा करना चाहती थी बेटी. यूट्यूबर रोसन्ना पेंसिनो ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया कि वह अपने पिता की आखिरी इच्छा को पूरा करना चाहती है. उनके पिता चाहते थे कि उनकी राख का उपयोग एक मारिजुआना (गांजा) पौधा उगाने के लिए किया जाए.;

( Image Source:  Social Media: X )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 19 Nov 2024 10:43 AM IST

यूट्यूबर रोसन्ना पेंसिनो ने अपने हाल ही के वीडियो में अपने पिता की असामान्य अंतिम इच्छा को शेयर किया. उन्होंने बताया कि उनके पिता चाहते थे कि उनकी राख का उपयोग एक मारिजुआना (गांजा) पौधा उगाने के लिए किया जाए, जिसे बाद में धूम्रपान किया जाए. यह इच्छा उन्होंने अपनी बेटी और पत्नी से मरने से पहले व्यक्त की थी.

रोसन्ना ने भावुक होकर कहा, "मेरे पिता एक विद्रोही स्वभाव के थे. वह हमेशा अपने नियमों पर चलते थे. उनकी इस अनोखी इच्छा को सुनकर पहले मेरी मां हिचकिचाईं, लेकिन मैंने फैसला किया कि मैं इस परंपरा को निभाऊंगी."

पांच साल बाद पिता की इच्छा को पूरा करने का फैसला

यूट्यूबर रोसन्ना पैसिनो ने अपने नए वीडियो में अपने पिता की अस्थियों का धूम्रपान किया. "उनके निधन से पहले, उन्होंने मुझे और मेरी मां को बताया कि वह चाहते हैं कि हम उनकी राख के साथ क्या करें, और पहले तो मेरी मां थोड़ी हिचकिचा रही थीं, क्योंकि उन्हें लगा कि यह गलत है, आप जानते हैं, लोग हमें जज करने वाले हैं."

रोसन्ना ने बताया कि उनके पिता की पांच साल पहले ल्यूकेमिया से मृत्यु हो गई थी. लंबे समय तक वह इस बात को लेकर दुविधा में थीं कि इस इच्छा को कैसे पूरा किया जाए. लेकिन आखिरकार उन्होंने फैसला लिया कि वह अपने पिता की अंतिम इच्छा का सम्मान करेंगी.

उन्होंने कहा, "यह विचार थोड़ा अजीब और असामान्य है, लेकिन मेरे पिता को यही चाहिए था. उन्होंने कहा था कि उनकी राख को मिट्टी में मिलाकर मारिजुआना का पौधा उगाया जाए और फिर उसे स्मोक किया जाए. यह उनके विद्रोही स्वभाव का प्रतीक है."

यादों को सहेजने का अनोखा प्रयास

रोसन्ना ने भांग उगाने में मदद के लिए एक विशेषज्ञ से संपर्क किया. पौधे की कटाई और तैयार किए गए जोड़ों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, "मैंने गुलाबी रोलिंग पेपर का इस्तेमाल किया ताकि यह मेरे सेट से मेल खाए. यह मेरे लिए बहुत ही भावुक और खास अनुभव था."

रोसन्ना ने इस पूरे प्रोसेस को रिकॉर्ड किया और कहा, "यह अनुभव मेरे लिए भावनात्मक और यादगार था. मैंने अपने पिता की इच्छा को पूरा करने के लिए हर कदम का वीडियो बनाया ताकि उनकी यादें हमेशा मेरे साथ रहें."

 बेटी ने निभाई पिता की इच्छा

उन्होंने स्वीकार किया कि समाज के लोग इस कदम को जज कर सकते हैं, लेकिन वह अपनी भावनाओं और पिता की इच्छा के प्रति प्रतिबद्ध थीं. उन्होंने कहा, "यह मेरे पिता के साथ जुड़ने और उन्हें सम्मानित करने का मेरा तरीका था."

Similar News