इस शख्स के प्राइवेट पार्ट के बारे में जानकर आप पकड़ लेंगे माथा! मौत के बाद कुछ ऐसे खुला राज
ब्रिटेन में एक व्यक्ति के पास तीन लिंग लेकिन उसने पूरा जीवन यह जाने बिना जिया कि उसके पास तीन लिंग है. व्यक्ति ने अपने पूरे शरीर को रिसर्च के लिए दान में दिया था तो मौत के बाद रिसर्ज के दौरान शोधकर्ताओं ने रिपोर्ट पेश किया है तो आइए इस खबर को विस्तार से जानते हैं.;
भारत नहीं विदेश से एक विचित्र और अजीबो- गरीब खबर सामने आई है जहां एक 78 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है और उसने अपना शरीर रिसर्च के लिए बर्मिंघम मेडिकल स्कूल को दान कर दिया है. जिसके बाद चौकानें वाली रिपोर्ट सामने आई है, शोधकर्ताओं ने कहा कि 'छह फुट लंबे इस व्यक्ति के जननांग बाहर से सामान्य दिखते थे लेकिन जांच से पता तला की उसकी कमर में दो और लिंग थे यानी उसके पास तीन लिंग इसके साथ ही शोधकर्ताओं का कहना है कि ऐसा लगता है कि उसके अपना पूरा जीवन यह जाने बिना जिया कि उसके पास तीन लिंग हैं'.
न्यूज 18 के मुताबिक, शोधकर्ताओं ने जर्नल ऑफ़ मेडिकल केस रिपोर्ट्स को प्रस्तुत एक शोधपत्र में कहा, 'वहीं इसकी जांच पड़ताल कर रहे शोधर्कताओं की एक रिपोर्ट के मुताबिक व्यक्ति के दो अन्य लिंग को चेकअप के दौरान दिखाया. जांच पड़ताल के दौरान जानकारी सामने आई कि तीनों लिंग के आकार अलग हैं. वहीं बताया गया कि ऐसे दुर्लभ केस वाले किसी भी व्यक्ति का मूत्रमार्ग एक ही होता है. लेकिन इसकी प्रक्रिया अलग होती है. वो कैसे?'
व्यक्ति को पता नहीं कि उसके पास तीन लिंग
शोधकर्ताओं ने बताया कि मूत्रमार्ग पहले दूसरे लिंग में विकसित हुआ, लेकिन जब दूसरा लिंग विकसित नहीं हुआ, तो मूत्रमार्ग ने अपना रास्ता बदलकर पहले लिंग में विकसित हो गया.'मूत्रमार्ग पहले दूसरे लिंग में विकसित हुआ था, लेकिन जब यह विकसित नहीं हुआ, तो मूत्रमार्ग ने अपना मार्ग बदल लिया और पहले लिंग में विकसित हो गया. तीसरा लिंग तीन गुना जनन ट्यूबरकल का अवशेष है.'
यह बेहद ही दुर्लभ केस
कई लिंगों के साथ जन्म लेना, जिसे पॉलीफालिया कहा जाता है, बेहद दुर्लभ है और यह लगभग 5 से 6 मिलियन लोगों में से किसी 1 को होता है. जबकि शोध ने 1606 से 2023 तक पॉलीफालिया के मामलों का दस्तावेजीकरण किया है, त्रिफालिया – जिसका अर्थ ‘तीन लिंग’ है – का पहले केवल एक बार उल्लेख किया गया है. रिपोर्ट मेंयह भी कहा गया कि व्यक्ति 'असामान्य शारीरिक संरचना के कारण कार्यात्मक समस्याओं के साथ रह सकता है, जिसमें मूत्र मार्ग में संक्रमण, लिंग में कमजोरी, या प्रजनन संबंधी समस्याएँ शामिल हो सकती हैं, जैसा कि बाद में बताया गया.'