BRICS शिखर सम्मेलन में पहली बार शामिल नहीं होंगे शी जिनपिंग, आखिर कहां हैं चीन के राष्ट्रपति? अटकलों का बाजार गर्म

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग पहली बार 2012 के बाद BRICS समिट से अनुपस्थित रहेंगे, जिसकी मेज़बानी 6 जुलाई से ब्राज़ील के रियो डी जेनेरो में हो रही है. उनकी लगातार कम होती सार्वजनिक उपस्थिति ने कई अटकलें भी तेज़ कर दी हैं. चीन की ओर से अब इस समिट में प्रधानमंत्री ली क्यांग हिस्सा लेंगे, जबकि रूस के पुतिन ICC वारंट के चलते वर्चुअली जुड़ेंगे. अमेरिका विरोधी माने जाने वाले इस समिट में डॉलरी वर्चस्व के खिलाफ स्वर तेज़ होने की संभावना है.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 6 July 2025 6:01 AM IST

Where is Xi Jinping China President: ब्राज़ील के रियो डी जेनेरो में 6 जुलाई से शुरू होने वाले दो दिवसीय BRICS शिखर सम्मेलन में इस बार एक बड़ा राजनीतिक झटका देखने को मिल रहा है- चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग इसमें शामिल नहीं होंगे. यह पहला मौका है, जब 2012 में राष्ट्रपति बनने के बाद से उन्होंने किसी BRICS सम्मेलन को छोड़ा है.

शी जिनपिंग की अनुपस्थिति केवल ब्राज़ील में नहीं, बल्कि चीन की सरकारी मीडिया में भी साफ दिख रही है. आमतौर पर हर दिन सरकारी चैनलों और अख़बारों में नजर आने वाले शी हाल ही में सुर्खियों से गायब हैं. बीते कुछ हफ्तों में उनकी सार्वजनिक गतिविधियां भी बेहद सीमित रही हैं. अंतिम बार उन्हें 24 जून को सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग और उससे पहले 20 जून को न्यूज़ीलैंड के पीएम क्रिस्टोफर लकसन से मिलते हुए देखा गया था.

शी जिनपिंग की गैरमौजूदगी को लेकर कई अफवाहें भी तैर रही हैं. कुछ लोग इसे स्वास्थ्य संबंधी कारण बता रहे हैं, तो कुछ इसे पार्टी के भीतर बढ़ती खींचतान से जोड़ रहे हैं.

प्रधानमंत्री ली कियांग शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे

ब्राज़ील में चीन की ओर से अब प्रधानमंत्री ली कियांग शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. शी की अनुपस्थिति इसलिए भी चौंकाने वाली है, क्योंकि BRICS समूह, जिसमें भारत, चीन, रूस, ईरान सहित 11 देश शामिल हैं, को पश्चिमी देशों, खासकर अमेरिका, के मुकाबले एक उभरते रणनीतिक मंच के तौर पर देखा जाता है.

BRICS एजेंडे में क्या-क्या है? 

इस साल के BRICS एजेंडे में अमेरिका द्वारा लगाए गए एकतरफा टैरिफ का विरोध, डॉलर पर निर्भरता कम करने की योजना (de-dollarisation), और एक बहुध्रुवीय वैश्विक व्यवस्था की स्थापना की बात प्रमुख रूप से उठाई जाएगी. दूसरी ओर, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने BRICS के खिलाफ खुली चेतावनी जारी की है. उन्होंने कहा, “अगर ये देश कोई BRICS मुद्रा बनाते हैं या डॉलर की जगह किसी और मुद्रा को बढ़ावा देते हैं तो 100% टैरिफ के लिए तैयार रहें. BRICS एक खतरनाक विचार था, और अब इसका अंत हो चुका है.”

पुतिन भी सम्मेलन में नहीं होंगे शामिल

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी व्यक्तिगत रूप से सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे, लेकिन इसके पीछे स्पष्ट कारण है- ब्राज़ील इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) का सदस्य है और ICC ने पुतिन के खिलाफ युद्ध अपराधों के आरोप में गिरफ्तारी वारंट जारी कर रखा है. इसी कारण, पुतिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, ताकि ब्राज़ील को किसी कूटनीतिक संकट में न डाला जाए.

इस बीच, शी जिनपिंग की चुप्पी और सार्वजनिक जीवन से अचानक दूरी ने चीन की राजनीतिक हलचलों को लेकर कई अटकलें तेज़ कर दी हैं. BRICS जैसे मंच से उनकी दूरी चीन की रणनीतिक प्राथमिकताओं और आंतरिक समीकरणों में किसी बड़े बदलाव का संकेत हो सकती है.

Similar News