दुनिया के सबसे अमीर Youtuber MrBeast ने हासिल किया एक और मुकाम, ऐसे बने 400 मिलियन सब्‍सक्राइबर वाले पहले क्रिएटर

Richest YouTuber MrBeast: जिमी डोनाल्डसन उर्फ MrBeast 400 मिलियन सब्सक्राइबर्स के साथ दुनिया के सबसे अमीर यूट्यूबर बन गए हैं. यूट्यूब के सीईओ ने सामने से मुलाकात कर उन्हें प्ले बटन दिया है. सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. MrBeast ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया.;

( Image Source:  mrbeast )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 1 Aug 2025 11:27 AM IST

Richest YouTuber MrBeast: सोशल मीडिया के आने से बहुत कुछ बदल गया है. इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर वीडियो बनाकर यूजर्स लाखों रुपये महीना कमा रहे हैं. इनकम के साथ दुनिया भर में उनकी पॉपुलैरिटी भी बढ़ रही है. अब दुनिया के सबसे अमीर यूट्यूबर्स ( YouTubers) की लिस्ट में पहले नंबर पर जिमी डोनाल्डसन उर्फ MrBeast का नाम है.

MrBeast विश्व के सबसे पॉपुलर और अमीर यूट्यूबर बन गए हैं. उनके चैनल पर 24 घंटे यूजर्स एक्टिव रहते हैं. हर एक वीडियो के व्यूज लाखों में जाते हैं. उनके चैनल पर 400 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. अब YouTube के सीईओ नील मोहन ने खुद उनसे मुलाकात की और नीले डायमंड से जड़ा हुआ 400 मिलियन सब्सक्राइबर्स का एक प्ले बटन दिया है.

यूट्यूबर्स की रेस में सबसे आगे निकले MrBeast

MrBeast पिछले कई सालों से यूट्यूबर पर वीडियो बना रहे हैं. युवाओं के बीच वह काफी पॉपुलर हैं. उन्होंने 40 करोड़ सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा भी पार कर लिया है. वह टी-सीरीज (29.9 करोड़ सब्सक्राइबर्स) से भी आगे निकल गए. हर सोशल मीडिया पर लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं.

ऐसा पहली बार है जब यूट्यूब के सीईओ ने किसी यूट्यूबर्स को सामने से जाकर प्ले बटन दिया हो. सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. MrBeast ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया और कैप्शन में लिखा,400,000,000 सब्सक्राइबर प्ले बटन! शुक्रिया, YouTube. उनके फैंस का कहना है कि कंपनी को और अच्छा कुछ गिफ्ट देना चाहिए था.

कैसे हासिल किए 400 मिलियन सब्सक्राइबर्स?

MrBeast ने 2012 में यूट्यूब पर 'MrBeast6000' चैनल बनाया. शुरुआत गेमिंग कंटेंट और अन्य रोचक प्रयोगों से हुई, लेकिन 2017 में उनका वीडियो जिसमें उन्होंने 100,000 तक गिनती की और वायरल हो गया. 1 जून 2025 को उन्होंने 400 मिलियन सब्सक्राइबर्स का ऐतिहासिक आंकड़ा पार किया, जो उन्हें YouTube पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइब्ड व्यक्तिगत क्रिएटर बनाता है. उनकी ग्रोथ रेट लगभग 240,000-350,000 नए सब्सक्राइबर्स हर दिन जुड़े. जून 2025 में 341 मिलियन से 400 मिलियन तक पहुंचने में केवल छह महीने लगे.

MrBeast अपने यूट्यूब चैनल के साथ-साथ कई बिजनेस भी चलाते हैं, जिनमें फूड चेन, गेमिंग चैनल, मर्चेंडाइज और तकनीकी उद्यम शामिल हैं. यह उन्हें इस पीढ़ी के सबसे प्रभावशाली डिजिटल क्रिएटर में से एक बनाता है.

Similar News