ये क्या है भाई? अब इंसान या घोड़े नहीं मैदान पर होगी Sperm रेस, जानें कहां और कैसे होगा ये खेल

स्पर्म रेसिंग स्टार्टअप कंपनी 'स्पर्म रेस' के नाम से इस इवेंट को होस्ट कर रही है. ये रेस 25 अप्रैल को हॉलीवुड पैलेडियम में होने वाली है. इसमें 1,000 से भी ज़्यादा लोग शामिल होने की उम्मीद है. अब आप सोच रहे होंगे आखिर ये रेस कैसे दिखेगी?;

( Image Source:  Freepik )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 15 April 2025 11:18 PM IST

यह बात सुनने में किसी मजाक या साइंस-फिक्शन फिल्म के अजीब से सीन जैसी लग सकती है, लेकिन लॉस एंजिल्स में एक अनोखी 'स्पर्म रेस' होने वाली है. हां, वही स्पर्म जिसकी बातें हम स्कूल की बायोलॉजी की किताबों में पढ़ते थे या फिर किसी मीम में हंसी-मज़ाक के तौर पर देखते हैं. लेकिन अब यह मजाक नहीं, बल्कि एक असली इवेंट बनने जा रहा है.

अब सोचिए, एक बड़ी स्क्रीन पर माइक्रोस्कोपिक कैमरों से लाइव दिखाया जा रहा है कि कैसे स्पर्म एक-दूसरे से रेस कर रहे हैं. जैसे किसी ओलंपिक ट्रैक पर छोटे-छोटे खिलाड़ी दौड़ रहे हों. पहली बार सुनने में यह एक पागलपन भरा आइडिया लगता है, लेकिन इसके पीछे का मकसद मज़ाक नहीं बल्कि लोगों में हेल्थ के लिए जागरूकता फैलाना है. 

कब होगी स्पर्म रेस?

स्पर्म रेसिंग स्टार्टअप कंपनी 'स्पर्म रेस' के नाम से इस इवेंट को होस्ट कर रही है. ये रेस 25 अप्रैल को हॉलीवुड पैलेडियम में होने वाली है. इसमें 1,000 से भी ज़्यादा लोग शामिल होने की उम्मीद है. अब आप सोच रहे होंगे आखिर ये रेस कैसे दिखेगी?

कैसे होगी स्पर्म रेस?

असली स्पर्म छोटे होते हैं. इसलिए उन्हें अपनी आंखों से तो नहीं देखा जा सकता है, लेकिन ऑर्गेनाइजर ने इसे खास बनाने के लिए कमाल की तैयारी की है. उन्होंने माइक्रोस्कोप से भी ज़्यादा पावरफुल कैमरे लगाए हैं, जिससे हर चीज़ बड़े स्क्रीन पर साफ-साफ दिखेगी. जैसे कि आप रेस को ट्रैक के किनारे से देख रहे हों. इस रेस के लिए उन्होंने एक छोटा-सा ट्रैक भी बनाया है, जो इंसानी शरीर के अंदर के रिप्रोडक्टिव सिस्टम जैसा दिखता है.

होगी लाइव कमेंट्री

यहां सिर्फ रेस नहीं होगी, बल्कि क्रिकेट या फुटबॉल मैच में जैसी पूरी तैयारी होगी. पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी जहां ऑर्गेनाइजर और एक्सपर्ट बात करेंगे. फिर लाइव कमेंट्री होगी.स्टार्टअप ने कराटेज और फिगमेंट कैपिटल जैसी वेंचर फर्मों के कोलैबोरेशन से इस इवेंट के लिए अभी तक 1 मिलियन डॉलर जुटा लिए हैं.

Similar News