क्या होकर रहेगा विश्व युद्ध? पुतिन ने बदले 'परमाणु हथियारों के इस्‍तेमाल के नियम', बाइडेन के फैसले से बवंडर

रूस और यूक्रेन युद्ध के 1000वां दिन आज पूरा हो गया. इस मौके पर पुतिन रुस का 'परमाणु सिद्धांत' बदल दिया है. ये फैसला तब आया है, जब अमेरिकी सरकार ने यूक्रेन को रूस में अधिक अंदर तक हमला करने के लिए अपनी लंबी दूरी की मिसाइलों का उपयोग करने की अनुमति दी.;

Putin Responds To Biden(Image Source:  ANI, Canva )
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 19 Nov 2024 5:35 PM IST

Ukraine-Russia War: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के एक फैसले ने विश्व युद्ध को न्योता दे दिया है. यूक्रेन को दिए छूट से नाराज रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने 'परमाणु हमले के नियम' में बदलाव कर दिया है. पुतिन के इस फैसले ने यूक्रेन समेत रुस के कई दुश्मन देशों के होश उड़ा दिया है. वही रूस की ओर से ये भी बयान सामने आया है कि पुतिन जल्द ही भारत आने वाले हैं.

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने मंगलवार को एक संशोधित परमाणु सिद्धांत पर हस्ताक्षर किए, जिसमें घोषणा की गई कि जिस देश के पास पर परमाणु शक्ति नहीं है और अगर वह न्यूक्लियर शक्ति वाले देश के सहयोग से रूस पर हमला करता है, तो जवाबी कार्रवाई इसमें शामिल सभी देशों पर की जाएगी. इसके साथ ही अगर ये हमला बैलिस्टिक मिसाइल से भी हुआ तो रुस जवाब में परमाणु हमला कर सकता है. यानी कि किसी भी परमाणु शक्ति समर्थित देश की ओर रूस पर किया गया पारंपरिक हमला उनके देश पर संयुक्त हमला माना जाएगा.

जो बाइडेन ने क्या कहा था?

पुतिन का ये फैसला अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के उस फैसले के बाद आया है जिसमें उन्होंने यूक्रेन को अमेरिका की ओर से आपूर्ति की गई लंबी दूरी की मिसाइलों से रूस के अंदर लक्ष्यों पर हमला करने की अनुमति दी थी. उनके इस फैसले से पुतिन काफी नाराज हो गए और उन्होंने अब अपने देश के परमाणु नियम ही बदल डाले. 

पुतिन की भारत यात्रा

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत आएंगे और उनकी यात्रा की तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने इसकी पुष्टि की है और कहा कि पुतिन के भारत जाने की तारीख पर विचार किया जा रहा है. पेस्कोव ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि हम जल्द ही उनकी यात्रा की सटीक तारीखें तय कर लेंगे... बेशक, प्रधानमंत्री मोदी की रूस की दो यात्राओं के बाद, अब राष्ट्रपति की भारत यात्रा हो रही है, इसलिए हम इसका इंतजार कर रहे हैं.'

Similar News