चर्चा में आई 74 साल की उम्र में अंडे देने वाली बुजुर्ग पक्षी, पिछले 4 साल से थी गायब

अमेरिका के वन्यजीव अधिकारियों ने बताया कि दुनिया की सबसे उम्रदराज ज्ञात पक्षी ने लगभग 74 साल की उम्र में अपना 60वां अंडा दिया है. यह शानदार पक्षी लेसन अल्बाट्रॉस प्रजाति की है, जिसे "विज्डम" के नाम से जाना जाता है. इस अद्भुत घटना पर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आईं हैं.;

( Image Source:  social media )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 1 Dec 2025 3:34 PM IST

दुनिया में कुछ घटनाएं ऐसी होती हैं, जिन्हें सुनकर हमें यकीन करना थोड़ा मुश्किल होता है. लेकिन जब वो बाते या घटना सच हो जाती हैं, तो हमारी सोच बदल जाती है. हाल ही में एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. अमेरिका के वन्यजीव अधिकारियों ने बताया कि दुनिया की सबसे उम्रदराज ज्ञात पक्षी ने लगभग 74 साल की उम्र में अपना 60वां अंडा दिया है. यह अंडा पिछले चार साल में पहली बार दिया गया है. यह शानदार पक्षी लेसन अल्बाट्रॉस प्रजाति की है, जिसे "विज्डम" के नाम से जाना जाता है. आमतौर पर इस प्रजाति की उम्र 68 साल मानी जाती है, लेकिन विज्डम ने सभी को चौंकाते हुए इस उम्र में भी अंडा दिया है.

अमेरिकी वन्यजीव सेवा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि विज्डम नामक यह समुद्री पक्षी वाइल्डलाइफ रिफ्यूज में वापस लौट आई और वहां उसने अपना 60वां अंडा दिया. पिछले चार सालों में उसने कोई अंडा नहीं दिया था, लेकिन अब 74 साल की उम्र में यह अंडा देना एक चमत्कारी घटना के रूप में सामने आई है.

विज्डम का 60वां अंडा और उसकी अनोखी कहानी

विज्डम की कहानी बहुत ही दिलचस्प है. 2006 में, विज्डम और उसके साथी अकीकामाई ने प्रशांत महासागर के एक अटोल में लौटकर अपना जीवन शुरू किया था. यह प्रजाति जीवनभर अपने साथी के साथ रहती है और हर साल केवल एक बार अंडा देती है. विज्डम हर साल अपने घोंसले में लौटती थी, लेकिन पिछले चार सालों से उसने अंडा नहीं दिया. चार साल तक उसका साथी अकीकामाई भी गायब था. अब जब वह वापस लौटी तो उसने नया साथी पाया और अपना 60वां अंडा दिया.

विज्डम ने अब तक कितने चूजों को पाला

मिडवे एटोल नेशनल वाइल्डलाइफ रिफ्यूज के पर्यवेक्षी वन्यजीव जीवविज्ञानी जोनाथन प्लिसनर ने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि यह अंडा फूटेगा और नया जीवन जन्म लेगा. हर साल, लाखों समुद्री पक्षी अपना घोंसला बनाने और बच्चों को पालने के लिए लौटते हैं. इस प्रजाति के माता-पिता बारी-बारी से अंडे सेने का काम करते हैं, और लगभग दो महीने बाद अंडे से चूजे निकलते हैं. ये चूजे समुद्र में जाते हैं और अपना अधिकांश जीवन समुद्र के ऊपर उड़ते हुए बिताते हैं.

विज्डम का जीवन बहुत ही प्रेरणादायक है. उसे पहली बार 1956 में एक वयस्क के रूप में देखा गया था और अब तक उसने 30 से अधिक चूजों को पाला है. इस दौरान, विज्डम ने अपनी प्रजाति की उम्मीदों को पार किया है, क्योंकि लेसन अल्बाट्रॉस की औसत जीवनकाल 68 वर्ष मानी जाती है.

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं

इस अद्भुत घटना पर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आईं. एक यूजर ने बताया कि उसने 2016 में एक काले गिद्ध से मुलाकात की थी, जिसका नाम "ओरविन" था और वह 1977 से काम कर रहे थे. इस गिद्ध की उम्र का ठीक-ठीक अनुमान नहीं लगाया जा सकता था, लेकिन उसकी लंबी उम्र को देखकर लोग हैरान थे. वहीं, एक अन्य यूजर ने विज्डम की तारीफ करते हुए कहा, "बहुत सुंदर विज्डम, तुम मेरी हीरोइन हो."

Similar News