लॉटरी में जीता, स्कैम में गंवा दिए 11.5 करोड़ रुपये; कोर्ट में सुनवाई के बाद भी नहीं मिले पैसे
40 साल के वाटर डिलीवरी वर्कर याओ ने 2019 में लॉटरी जीती थी, लेकिन वांग नाम के एक व्यक्ति ने उसे धोखा दिया, जिसने अपने चचेरे भाई की ओर से प्राइज मनी पर दावा किया. इसके बाद यह मामला कोर्ट में पहुंच गया.;
चीन की अदालत ने ने एक ऐसे व्यक्ति के पक्ष में फैसला सुनाया है, जिसे 10 मिलियन युआन (11.5 करोड़ रुपये) की लॉटरी जीतने के लिए धोखा दिया गया था, लेकिन उसे अभी तक एक भी पैसा नहीं मिला है.
याओ 40 की उम्र में पानी की डिलीवरी करता था. जहां उसने साल 2019 में लॉटरी जीती थी. लेकिन वांग नाम के एक व्यक्ति ने उसे धोखा दिया. वांग ने अपने भाई गाओ की ओर से प्राइज पर दावा किया, जहां वांग ने कहा कि याओ को विनिंग नंबरों की फोटो भेजने के बाद टिकट किसी और ने खरीद लिया था.
ऐसे की धोखाधड़ी
वांग ने याओ को "स्पिरिचुअल मुआवजे" के रूप में 150,000 युआन (17.25 लाख रुपये) देने की पेशकश की थी. इसके बदले उसे एक समझौते पर साइन करने और उनके चैट रिकॉर्ड को डिलीट करने के लिए राजी किया था. कुछ समय बाद याओ को पता चला कि वांग के भाई गाओ ने प्राइज का दावा करने के लिए टिकट का इस्तेमाल किया था. साथ ही, टैक्स के बाद उसे 8 मिलियन युआन (9.2 करोड़ रुपये) मिले थे.
कोर्ट पहुंचा मामला
याओ ने जियान में वांग और गाओ पर मुकदमा दायर किया, जिसमें असली विनर के रूप में मान्यता की मांग की गई. अदालत ने फैसला सुनाया कि गाओ को जीत की रकम याओ को लौटानी होगी.साथ, ही इसमें वांग को भी जिम्मेदार ठहराया जाएगा. जुलाई 2024 में गाओ की अपील खारिज कर दी गई.
शख्स को नहीं मिले पैसे
हालांकि, याओ को कोई पैसा नहीं मिला है. SCMP के अनुसार, याओ ने कहा कि अदालत ने उनके बैंक खाते फ्रीज कर दिए हैं, लेकिन उनमें कोई पैसा नहीं है. मुझे एक भी पैसा नहीं मिला है. वांग और गाओ के घरों को नीलामी के लिए रखा गया है, लेकिन कोई खरीदार नहीं मिला है. याओ महीने में 3,000 युआन (34,500 रुपये) कमाता है.
खर्च कर दी सारी बचत
इस केस के लिए याओ ने अपनी बचत खर्च कर दी है और कानूनी फीस चुकाने के लिए काफी कर्ज भी लिया है. याओ ने बताया कि इस घटना से पहले वह एक सामान्य जीवन जी रहे थे. लेकिन अब वह अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं. याओ के वकील ने गायब प्राइज मनी की अदालती जांच की मांग करने की योजना बनाई है.