आपका फोबिया कुछ नहीं, इस महिला को केचअप से लगता डर; बॉटल देखकर कांप जाती है रूह
इंग्लैंड के ब्रिस्ल में एक महिला रहती है. जिसे केचअप से इतना डर लगता है कि अगर उसे प्लेट पर लगा देख ले तो उसे फेंक देती है. यह डर इतना भयानक है कि उसकी बॉटल भी देख ले तो उसे पैनिक अटैक आना शुरू हो जाता है. दरअसल महिला को Mortuusequusphobia है. यह ऐसा फोबिया है जिसमें लोगों को केचअप से डर लगता है.;
खाने को स्वादिष्ट बनाने के लिए हम कई तरह के मसाले इस्तेमाल करते हैं. इनमें केचअप भी शामिल हैं. खाने में किसी तरह की सॉस मिलाई जाए तो स्वाद में बदलाव होता है पर अगर कोई सॉस से ही डरता हो तो उसका क्या होगा? आप सोच रहे होंगे कि ये क्या बात हुई आखिर सॉस से कौन डरता है. ऐसा हुआ है, न्यूयॉर्क में एक ऐसी महिला है जिसे केचअप से डर लगता है. उनके लिए ये डर इतना भयानक है कि उसके पास तक जाने का नहीं सोचती.
दरअसल महिला को Mortuusequusphobia नाम का फोबिया है. इस फोबिया में इनसान को केचअप से डर लगता है. न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट में महिला के इस फोबिया का जिक्र हुआ. जिसके बाद इसकी चर्चा सोशल मीडिया होना शुरू हो गई.
थर-थर कांपने लगती महिला
जानकारी के अनुसार 32 साल की यह महिला इंग्लैंड के ब्रिस्ल में रहती है. बताया गया कि उसे इतना डर लगता है कि जब वो केचअप की तरफ देख भी लें तो थर-थर कांपना शुरू कर देती है. उन्होंने बताया कि ऐसा फील होता है जैसे किसी ने उनके सामने बंदूक तान दी हो. गलती से उन्हें केचअप दिख भी जाए तो या तो उसे हटाने की मांग करेंगी या फिर खुद ही उसके सामने से हट जाएंगी.
इतना भयानक फेंक देती बर्तन
महिला का डर उसके लिए इतना भयानक है कि अगर किसी बर्तन पर उसे केचअप लगा दिखाई भी दे जाए तो उन बर्तन को धोया नहीं बल्कि फेंक दिया जाता है. यहां तक की सॉस की बॉटल भी सामने हो तो पैनिक अटैक आ जाता है. अब जाहिर है कि अगर आप भी किसी महिला को इस तरह पहली बार देखेंगे तो यही समझेंगे कि यह नाटक है. या फिर आपको हंसाने का प्रयास है. महिला का कहना है कि कई लोग ऐसा समझ लेते हैं. हैरानी की बात तो है कि उनकी मां ने बताया बचपन में सब ठीक था. फ्रेंच-फ्राइस के साथ केचअप खाती थी. लेकिन उन्हें भी ये समझ नहीं आया कि ये कैसे हुआ. कब केचअप को लेकर इतना डर लगने लगा.