पॉटी का धंधा: ये लड़की दूसरों पर करती है पॉटी और हर बार कमाती है 17 हजार, पेट खराब होने पर अलग से इनाम!
दरअसल महिला दूसरों पर पॉटी कर जमकर कमाई करती है. आपको यह सुनकर अजीब लग रहा होगा. साथ ही, घिन्न भी आ रही होगी, लेकिन यह बात एकदम सच है. सबसे हैरानी वाली बात जब उसे लूज मोशन होते है, तो इसके लिए उसे एक्सट्रा पैसे भी दिए जाते हैं. यूं समझ लें कि उसे पेट खराब होने पर बोनस मिलता है.;
आज के डिजिटल दौर में सोशल मीडिया सिर्फ तस्वीरें पोस्ट करने या वीडियो अपलोड करने का प्लेटफॉर्म नहीं रहा. यह कमाई का ज़रिया बन चुका है. कभी टैलेंट से, तो कभी ऐसे तरीकों से जो कल्पना से परे हैं. ऐसी ही एक चौंकाने वाली कहानी सामने आई है, जहां एक महिला ने अपनी कमाई का जो तरीका बताया, उसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया.
दरअसल महिला दूसरों पर पॉटी कर जमकर कमाई करती है. आपको यह सुनकर अजीब लग रहा होगा. साथ ही, घिन्न भी आ रही होगी, लेकिन यह बात एकदम सच है. सबसे हैरानी वाली बात जब उसे लूज मोशन होते है, तो इसके लिए उसे एक्सट्रा पैसे भी दिए जाते हैं. यूं समझ लें कि उसे पेट खराब होने पर बोनस मिलता है.
एक बार में कमाती है 17 हजार
महिला विदेश में रहती है. हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट में अपनी आमदनी का अनोखा तरीका शेयर किया. उसका दावा है कि वह लोगों को एक बेहद अजीबोगरीब फेटिश सर्विस देती है. वह दूसरों के ऊपर पॉटी करती है और हर बार इसके लिए उसे 200 डॉलर (करीब ₹17,000) मिलते हैं. साथ ही, पेट खराब होने पर क्लाइंट उसे बोनस भी देते हैं.
कैसे शुरू हुआ ये बिजनेस?
महिला ने बताया कि उसने एक बार ऑनलाइन देखा कि कुछ लोग इस तरह की फेटिश सर्विसेज ढूंढते हैं. उसने पहले इसे मज़ाक में लिया, लेकिन फिर जब इस डिमांड का अंदाज़ा हुआ, तो उसने एक वेबसाइट बना ली और क्लाइंट्स को वहां से हैंडल करने लगी. अब उसके पास एक सेट कस्टमर्स हैं, जो उसके टाइम, हेल्थ और प्रोडक्शन के आधार पर पैसे देते हैं. वह महीने में करीब 10–15 क्लाइंट्स को ये सर्विस देती है. मतलब लाखों की कमाई हर महीने. सोशल मीडिया पर उसकी इस पोस्ट ने मानो आग लगा दी. कुछ लोग हैरान हैं, तो कुछ सपोर्ट कर रहे हैं.
घिनौना या डिमांड वाला बिजनेस?
महिला की पोस्ट पर तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं. जहां एक यूजर ने लिखा ' ये तो हद हो गई! पैसे के लिए लोग कुछ भी कर सकते हैं.' वहीं, दूसरे ने कमेंट किया ' अगर क्लाइंट्स अपने मन से पैसा दे रहे हैं, तो इसमें बुरा क्या है?"