कुदरत का करिश्मा: दो गर्भाशय वाली चीनी महिला ने दोनों गर्भाशय से बच्चों को दिया जन्म

चीन में एक घटना सामने आई, जहां एक ली नामक महिला ने सितंबर में अपने दोनों गर्भाशयों से जुड़वां बच्चों को जन्म दिया. यह स्थिति विश्व स्तर पर सिर्फ़ 0.3 प्रतिशत महिलाओं को होती है. जिन महिलाओं के दो गर्भाशय होते हैं, वे गर्भावस्था के दौरान कई जटिलताओं का सामना करती हैं.;

Photo Credit- Freepik
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 28 Sept 2024 3:21 PM IST

चीन में एक घटना सामने आई, जहां एक ली नामक महिला ने सितंबर में अपने दोनों गर्भाशयों से जुड़वां बच्चों को जन्म दिया. यह स्थिति विश्व स्तर पर सिर्फ़ 0.3 प्रतिशत महिलाओं को होती है. ली के शरीर में दो पूर्ण रूप से विकसित गर्भाशय थे, जिनमें से प्रत्येक में अंडाशय (Ovaries) और डिंबवाहिनी (Oviducts) भी थी. शांक्सी के Xi'an नंबर 4 अस्पताल में ली ने गर्भावस्था के 8.5 महीने बाद एक लड़के और  लड़की को जन्म दिया. लड़के का वजन 3.3 किलोग्राम और लड़की का 2.4 किलोग्राम था, और दोनों बच्चे स्वस्थ पैदा हुए.

असाधारण मामला: "एक मिलियन में एक" घटना

सीनियर ऑब्सटेट्रिशियन कै यिंग ने इस मामले को बेहद दुर्लभ बताते हुए कहा, "दो गर्भाशयों में एक साथ गर्भवती होना बहुत ही कम होता है." इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि 37 वीक तक गर्भावस्था का सफलतापूर्वक पूरा होना और भी दुर्लभ है, इसे "एक मिलियन में एक" घटना के रूप में देखा जा सकता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले साल दिसंबर में अलबामा, यूएसए में भी ऐसा एक मामला सामने आया था, जहां एक महिला ने अलग-अलग गर्भाशयों से जुड़वां लड़कियों को जन्म दिया था.

जिन महिलाओं के दो गर्भाशय होते हैं, वे गर्भावस्था के दौरान कई जटिलताओं का सामना करती हैं. इनमें गर्भपात, समय से पहले जन्म और अन्य गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का अधिक जोखिम होता है. ली को भी पहले 27 सप्ताह में गर्भपात का सामना करना पड़ा था. 

सफल सीजेरियन और सोशल मीडिया पर चर्चा

जुड़वां बच्चों का जन्म सीजेरियन ऑपरेशन से हुआ. चार दिन बाद ली और उसके दोनों बच्चों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई. इस असाधारण घटना ने चीनी सोशल मीडिया पर भी बहुत ध्यान आकर्षित किया. कुछ लोगों ने मजाक में कहा कि जुड़वां बच्चे अपनी माँ के गर्भ में "अलग-अलग विला" में रहते थे, जबकि अन्य ने ऐसी गर्भावस्थाओं से जुड़ी चुनौतियों और संघर्षों की ओर इशारा किया.

Similar News