एकदम से बदले महिला के जज्बात! जब लड़के की सैलरी का सामने आया सच, चैट हो रहा है वायरल

Viral Chat: महिला से शादी करने के लिए बात करने के दौरान शख्स की बड़ी ही आराम से बात हुई, लेकिन जब उसे शख्स की सैलरी का पता चला तो उसके बात करने का अंदाज ही बदल गया. जांच से पता चला है कि महिला को पहले अपने पूर्व पति से 80 लाख रुपये की भारी भरकम गुजारा भत्ता राशि मिली थी.;

Viral Chat(Image Source:  Image Credit- Canva )
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 28 Oct 2024 5:42 PM IST

Viral Chat: सोशल मीडिया पर व्हाट्सएप चैट वायरल हो रही है, जिसमें एक पूरुष, महिला से शादी की बात कर रहा है. इस दौरान महिला को जब शख्स की सैलरी के सच का पता चला तो उसने चैट पर उसे गुस्से में गालियां देने लगी, जबकि ये सब सिर्फ एक टाइपो एरर का कारण था. खुद को सेव इंडियन फैमिली फाउंडेशन का काउंसलर बताने वाला किश सिफ ने इस चैट को सोशल मीडिया पर शेयर किया.

किश सिफ ने दोनों के बीच हुई चैट के कई स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें विशेष रूप से महिला के रिएक्शन की बात की गई, जब उसे पता चला कि वह अपनी प्रोफाइल में बताए गए 30 लाख रुपये सलाना के बजाय 3 लाख रुपये सलाना कमाता है. उस व्यक्ति ने कहा कि 30 लाख का आंकड़ा टाइपो एरर के कारण लिखा गया था.

एक पल में पलटी महिला

किश, महिला से शादी के बारे में बात कर रहा था. स्क्रीनशॉट के मुताबिक, महिला जल्दी से जल्दी सगाई करने में दिलचस्पी दिखा रही थी. हालांकि, फिर उस आदमी ने थोड़ा और समय लेने की बात कही क्योंकि यह उन दोनों की दूसरी शादी थी. महिला ने उसकी बात को खारिज करते हुए नवंबर में सगाई करने का प्रेशर दिया और बोली कि अगर वह देरी करता है तो वह दूसरा साथी ढूंढ लेगी.

वैसे तो यहां सबकुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन इन सब में मोड़ तब आया जब किश ने उसे वेतन में टाइपो के बारे में बताया. उसने माना कि वह सालाना 30 लाख नहीं बल्कि 3 लाख कमाता है. बातचीत के स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि महिला ने उसके वास्तविक आय को लेकर उस पर गुस्सा दिखाया और उसे डांटा, जबकि कुछ देर पहले तक वह सहमत दिख रही थी.

किश ने आगे की पोस्ट में यह भी खुलासा किया कि बैकग्राउंड चेक से पता चला है कि महिला को पहले अपने पूर्व पति से 80 लाख रुपये का एक बड़ा गुजारा भत्ता मिला था, जिसका उसने बातचीत के दौरान खुलासा नहीं किया था. उन्होंने आगे कहा कि महिला की मां ने भी उसे गाली देना शुरू कर दिया था.

महिला की मां ने शिकायक की दी धमकी

किश ने महिला की मां के धमकी भरे मैसेज दिखाए, जिसमें चेतावनी दी गई थी कि वह अपनी बेटी को गुमराह करने के आरोप में उसे पुलिस में रिपोर्ट करेगी. इस घटना ने ऑनलाइन बहस को जन्म दिया है, जिसमें कई यूजर्स ने मैरिज प्लानिंग में धोखाधड़ी पर अपनी चिंता जाहिर की. कुछ यूजर्स ने गोल्ड डिगर मानसिकता की आलोचना की.

Similar News