'बाइडेन सरकार की जानकारी के बिना...' अमेरिका में रहस्यमयी ड्रोन दिखने पर ट्रम्प का बयान
अमेरिका के कई शहरों में रहस्यमयी ड्रोन देखे गए हैं. अलग-अलग शहरों में ड्रोन दिखने के मामले पर डोनाल्ड ट्रम्प ने बाइडन सरकार ने जांच की अपील की है. उन्होंने कहा कि बाइडेन प्रशासन के पास अधिक जानकारी होनी चाहिए. उन्होंने ट्रुथ सोशल पर लिखा, "पूरे देश में रहस्यमयी ड्रोन देखे जा रहे हैं. क्या यह वास्तव में हमारी सरकार की जानकारी के बिना हो रहा है?;
Donald Trump: हाल में अमेरिका के कई शहरों में रहस्यमयी ड्रोन देखे गए हैं. देश के न्यू जर्सी, न्यूयॉर्क, पेनसिल्वेनिया और मैरीलैंड से ड्रोन देखे जाने की रिपोर्टें सामने आई, जिसने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. अमेरिका की जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखकर देखें तो यह बहुत चिंताजनक है. अब इस मामले में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का बयान सामने आया है.
मीडिया रिपोर्ट अलग-अलग शहरों में ड्रोन दिखने के मामले पर डोनाल्ड ट्रम्प ने बाइडन सरकार ने जांच की अपील की है. उन्होंने कहा कि बाइडेन प्रशासन के पास अधिक जानकारी होनी चाहिए. उन्होंने ट्रुथ सोशल पर लिखा, "पूरे देश में रहस्यमयी ड्रोन देखे जा रहे हैं. क्या यह वास्तव में हमारी सरकार की जानकारी के बिना हो रहा है? मुझे नहीं लगता कि ऐसा हो सकता है! जनता को अभी बताइए. वरना, उन्हें मार गिराइए!"
ये भी पढ़ें :कनाडा ने बढ़ाई भारतीय छात्रों की टेंशन! अटेंडेंस और मार्क्स क्यों पूछ रही ट्रूडो सरकार?
नहीं मिले कोई ड्रोन के सबूत
जानकारी के अनुसार, हिल्सबोरो, समरसेट काउंटी, न्यू जर्सी के एक खेत में ड्रोन दिखने के की रिपोर्ट सामने आई. जिसके बाद पुलिस ने बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन अधिकारियों को गिरे हुए ड्रोन का कोई सबूत नहीं मिला.
पुलिस का बयान
इस मामले पर हिल्सबोरो टाउनशिप पुलिस विभाग ने अहम जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि "दोपहर 12:10 बजे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. अभियान पूरे होने के बाद सभी इकाइयों को खाली कर दिया गया, और कोई भी गिरा हुआ ड्रोन बरामद नहीं हुआ. इससे लोगों की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है. सभी को कहा गया है कि कहीं पर भी संदिग्ध ड्रोन देखने पर 1-800-CALL-FBI (1-800-225-5324) पर FBI से संपर्क करें." वहीं न्यूयॉर्क सिटी पुलिस विभाग से स्टेटन द्वीप पर ड्रोन देखे जाने की जांच करने को कहा है.
अमेरिका सरकार का बयान
इस मामले पर न्यू जर्सी के गवर्नर फिल मर्फी ने एक्स पर लिखा कि इस समय जनता के लिए कोई ज्ञात खतरा नहीं है. मर्फी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि दिसंबर में ड्रोन देखे जाने की संख्या में तेजी देखने को मिली है. उन्होंने कहा कि अकेले रविवार 8 दिसंबर को ड्रोन देखे जाने की 49 घटनाएं हुईं. मर्फी ने ट्वीट किया, "हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं और इस मामले में अपने संघीय और कानून प्रवर्तन भागीदारों के साथ संपर्क में हैं. इस समय जनता के लिए कोई ज्ञात खतरा नहीं है."