आंखों को कार्टून कैरेक्टर की तरह बाहर निकालने का टैलेंट, गिनीज बुक में दर्ज हुआ इटली के Sanchez Lopez का नाम

Guinness World Record: इटली के विलियम्स मार्टिन सांचेज लोपेज अपनी आंखों को कार्टून कैरेटक्टर की तरह बाहर निकाल लेते हैं, इससे अचानक लोग डर भी जाते हैं. अब इसी टैलेंट की वजह से उन्होंने अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स दर्ज करा लिया है. सोशल मीडिया पर उनकी बहुत से वीडियो वायरल हो रहे हैं.;

( Image Source:  bellosguardo100 )

Guinness World Record: कहते हैं हर व्यक्ति के अंदर कुछ न कुछ टेलेंट छिपा रहता है, बस उसे पहचानने की जरूरत है. क्योंकि इस दुनिया में टैलेंट की कमी नहीं है. विश्व भर में लोग अपनी अलग-अलग कला के लिए कुछ कमाल कर जाते हैं, जिससे वर्ल्ड रिकॉर्ड बन जाता है. ऐसे लोगों का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में शामिल हो जाता है. अब ऐसा ही कमाल विलियम्स मार्टिन सांचेज लोपेज नाम के व्यक्ति ने कर दिखाया है.

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, इटली के उरुग्वे में रहने वाले विलियम्स मार्टिन सांचेज लोपेज ने एक अनोखी ट्रिक के कारण गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करा लिया है. उन्होंने अपनी आंखें ही बाहर निकाल ली, जिससे सब हैरान हो गए.

कौन हैं सांचेज लोपेज?

विलियम्स मार्टिन सांचेज लोपेज इटली के रहने वाले हैं. लोपेज के चार बच्चे हैं और पेशे से लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में काम करते हैं. वह 8-9 साल के थे, तब उन्होंने सीखा कि वह अपनी आंखों के आसपास की मांसपेशियों को ढीला कर सकते हैं. लोपेज अपनी आंखों को कार्टून कैरेक्टर की तरह बाहर निकाल सकते हैं. अपनी अनोखी और थोड़ी अजीब कला की वजह से गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. लोपेज अपनी आंखों को 0.74 इंच (लगभग 1.88 सेंटीमीटर) तक आंख के सॉकेट से बाहर निकाल सकते हैं.

इससे पहले यह रिकॉर्ड ब्राजील के सिडनी डी कार्वाल्हो मेस्किटा के पास था. उन्होंने अपनी आंखों को (0.71 इंच) को पीछे छोड़ा था. इस कला को तकनीकी भाषा में प्रोट्रूजन कहा जाता है और इसमें उन्हें कोई दर्द या दिक्कत नहीं होती. गिनीज से बात करते हुए लोपेज ने कहा, मैं मस्ती करने और लोगों को हंसाने वाला इंसान हूं. मेरी आंखें बाहर निकालने की यह कला, कह सकते हैं कि एक बिल्कुल अलग नजरिया देती है.

क्या बोले लोपेज?

लोपेज़ की यह कला इतनी फेमस हो गई है कि लोग उनसे वीडियो बनवाने की रिक्वेस्ट करते हैं, जहां वह किसी का नाम चिल्लाते हुए अपनी आंखें बाहर निकालते हैं. ये वीडियो लाखों में देखे जा रहे हैं. लोपेज़ आज भी लोगों को चौंकाने के लिए इस हुनर का इस्तेमाल करते हैं. बता दें कि वह चुपके से किसी के पास जाते हैं और अचानक आंखें बाहर निकाल देते हैं, जिससे सामने वाला डर के मारे दो मीटर दूर तक उछल जाता है.

लोपेजने कहा कि वह चाहते हैं कि उनकी इस खासियत से दूसरों को भी प्रेरणा मिले कि अगर आपके पास कोई अलग टैलेंट है, तो उसे दुनिया के सामने लाओ. अगर कोई मेरा रिकॉर्ड तोड़ भी दे, तो भी मेरे लिए यह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल होना एक बेहद खूबसूरत अनुभव रहेगा.

Similar News