अमेरिकी सेना के टॉप जनरल सीक्यू ब्राउन को हटाने के बाद भी क्यों तारीफ कर रहे डोनाल्ड ट्रंप?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल सीक्यू ब्राउन को अचानक पद से हटा दिया, जिससे पेंटागन में हलचल मच गई. ब्राउन अमेरिका के दूसरे अश्वेत जनरल थे, जिन्होंने 16 महीने तक यूक्रेन युद्ध और मध्य पूर्व संकट को संभाला. ट्रंप प्रशासन अब सेना में बड़े बदलाव कर रहा है.;
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में आते ही बड़े बदलाव शुरू हो गए हैं. पहले सरकारी कर्मचारियों की छंटनी हुई और अब सेना के उच्च पदस्थ अधिकारियों पर कार्रवाई तेज हो गई है. ताजा फैसले में, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल सीक्यू ब्राउन को उनके पद से हटा दिया है. इसके अलावा, दो अन्य शीर्ष सैन्य अधिकारियों पर भी कार्रवाई की तैयारी चल रही है. यह पहला मौका है जब सरकार बदलने के साथ ही अमेरिकी सेना के इतने बड़े अधिकारी को पद से हटाया गया है.
शुक्रवार को लिए गए इस फैसले ने पेंटागन में हलचल मचा दी है. एयरफोर्स जनरल सीक्यू ब्राउन जूनियर, जो एक प्रतिष्ठित फाइटर पायलट और सम्मानित अधिकारी हैं, को अचानक पद से बर्खास्त कर दिया गया. इस कदम को ट्रंप प्रशासन की नई रक्षा नीति का हिस्सा बताया जा रहा है, जिसके तहत सेना से उन अधिकारियों को हटाया जा रहा है.
अश्वेत जनरल थे सीक्यू
सीक्यू ब्राउन, जो जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष बनने वाले दूसरे अश्वेत जनरल थे, अपने 16 महीनों के कार्यकाल में यूक्रेन युद्ध और मध्य पूर्व के बढ़ते तनाव से निपट रहे थे. उनकी बर्खास्तगी के बाद अमेरिकी सेना और राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है.
ट्रंप ने की तारीफ
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर इस फैसले की घोषणा करते हुए कहा, "मैं जनरल चार्ल्स ‘सीक्यू’ ब्राउन को हमारे देश के लिए 40 वर्षों की उनकी सेवा के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. उन्होंने जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष के रूप में बेहतरीन नेतृत्व दिया. वह एक महान व्यक्ति और शानदार नेता हैं. मैं उनके और उनके परिवार के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं." ट्रंप के इस फैसले के बाद यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में और भी बड़े सैन्य अधिकारियों पर गाज गिर सकती है.