क्‍यों इतना खास है C-17 ग्‍लोबमास्‍टर विमान? सैनिकों ही नहीं, चिनूक हेलीकॉप्‍टर को भी ले जाने में सक्षम

C-17 ग्लोबमास्टर (C-17 Globemaster) अमेरिकी वायु सेना का एक विशाल और शक्तिशाली परिवहन विमान है, जिसे बोइंग द्वारा विकसित किया गया है. यह विमान मुख्य रूप से सेना के लिए सैनिकों, भारी उपकरणों और मालवाहन के लिए उपयोग किया जाता है.;

( Image Source:  US Airforce )
Edited By :  प्रवीण सिंह
Updated On : 5 Feb 2025 3:42 PM IST

C-17 Globemaster: अमेरिका में डोनाल्‍ड ट्रंप के दोबारा राष्‍ट्रपति बनने के बाद अवैध प्रवासियों को डिपोर्ट करने या वापस भेजने का काम जारी है. बड़ी संख्‍या में भारतीय भी इससे प्रभावित होंगे. 100 से ज्‍यादा भारतीय भी वापस भेजे जा चुके हैं. अमेरिका अवैध प्रवासियों को वापस भेजने के लिए सैन्‍य विमानों का प्रयोग कर रहा है. हालांकि अमेरिका में डिपोर्टेशन के लिए सैन्य विमानों का उपयोग सामान्‍य नहीं है और यह काफी महंगा भी पड़ता है. हाल ही में, कोलंबिया ने निर्वासित लोगों को ले जाने वाले सैन्य विमान को उतरने नहीं दिया था. कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने कहा था कि वह केवल नागरिक विमानों को ही स्वीकार करेंगे. इन सब विवादों के बीच अमेरिकी सैन्‍य विमान C-17 ग्लोबमास्टर भी चर्चा में है.

C-17 ग्लोबमास्टर (C-17 Globemaster) अमेरिकी वायु सेना का एक विशाल और शक्तिशाली परिवहन विमान है, जिसे बोइंग द्वारा विकसित किया गया है. यह विमान मुख्य रूप से सेना के लिए सैनिकों, भारी उपकरणों और मालवाहन के लिए उपयोग किया जाता है. किसी भी मौसम में और हर तरह के रनवे पर उतरने की इसकी क्षमता के कारण यह भारत समेत दुनिया भर की कई वायु सेनाओं का अभिन्न हिस्सा बन चुका है. यह विमान इतना पावरफुल है कि इसमें चिनूक जैसे हेवी लिफ्ट हेलीकॉप्‍टर को डालकर भी ले जाया जा सकता है.

इन खूबियों से लैस है सी-17 ग्‍लोबमास्‍टर

C-17 एक चार इंजन वाला, हाई-विंग जेट ट्रांसपोर्ट विमान है. इसका डिज़ाइन इस तरह से बनाया गया है कि यह ज्‍यादा वजन उठा सके और छोटी और कच्ची हवाई पट्टियों से भी उड़ान भर सके. 

इसमें चार Pratt & Whitney F117-PW-100 टर्बोफैन इंजन लगे होते हैं, जो इसे जबरदस्‍त ताकत देते हैं. हर इंजन लगभग 40,440 पाउंड (18,300 किग्रा) का थ्रस्ट प्रदान करता है, जिससे यह 829 किमी/घंटा की अधिकतम रफ्तार से उड़ सकता है.

C-17 ग्लोबमास्टर से जुड़ी कुछ अहम बातें

  • C-17 ग्लोबमास्टर को विशेष रूप से भारी उपकरण और सैनिकों को ले जाने के लिए डिज़ाइन किया गया है.
  • अधिकतम पेलोड : 77,500 किलोग्राम
  • सामान्य पेलोड: 72,600 किलोग्राम
  • टैंक, हेलीकॉप्टर, ट्रक, तोपें, आपूर्ति सामग्री और मानवीय सहायता सामग्री ले जाने में सक्षम
  • सैनिकों और पैराट्रूपर्स के परिवहन की क्षमता
  • इसमें एक बार में 102 पैराट्रूपर्स या 134 सैनिक जा सकते हैं. इसे मेडिकल इवैक्‍यूएश्‍न के लिए भी इस्‍तेमाल किया जा सकता है और इसमें एक साथ 36 स्ट्रेचर और मेडिकल स्टाफ को ले जाया जा सकता है.

C-17 लंबी दूरी तक उड़ान भरने में सक्षम है और हवा में ईंधन भरने (Aerial Refueling) की सुविधा के कारण इसकी उड़ान सीमा को और बढ़ाया जा सकता है. इसकी अधिकतम गति 829 किमी/घंटा है जबकि 833 किमी/घंटा की स्‍पीड पर यह क्रूज कर सकता है.

C-17 के उपयोग और भूमिका

  • C-17 ग्लोबमास्टर का उपयोग मुख्य रूप से सैन्य अभियानों में तेज़ी से सैनिकों, हथियारों और भारी उपकरणों को युद्ध क्षेत्र में तैनात करने के लिए किया जाता है. यह उबड़-खाबड़ और छोटी हवाई पट्टियों पर भी उतर सकता है, जिससे यह दुर्गम इलाकों में ऑपरेशन करने के लिए आदर्श विमान है.
  • C-17 का उपयोग प्राकृतिक आपदाओं और मानवीय संकटों के दौरान राहत सामग्री पहुंचाने के लिए भी किया जाता है. यह बड़ी मात्रा में खाद्य सामग्री, दवाइयां और राहत कर्मियों को तेजी से प्रभावित इलाकों में पहुंचा सकता है.
  • C-17 का उपयोग गंभीर रूप से घायल सैनिकों और नागरिकों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने के लिए भी किया जाता है. इसके विशाल केबिन में चिकित्सा सुविधाओं को सेटअप किया जा सकता है, जिससे यह हवाई एम्बुलेंस के रूप में भी कार्य कर सकता है.

 भारतीय वायुसेना का भरोसेमंद विमान

भारतीय वायु सेना (IAF) ने भी C-17 ग्लोबमास्टर को अपने बेड़े में शामिल किया है. भारत ने 2013 में अमेरिका से 10 C-17 विमान खरीदे थे, जो अब भारतीय वायु सेना के महत्वपूर्ण रणनीतिक परिवहन विमान बन चुके हैं. भारतीय वायुसेना अपने आपदा राहत और मानवीय सहायता अभियानों में भी इनका पूरा इस्‍तेमाल करती है.

Similar News