एलन मस्‍क के लिए क्‍यों नया विभाग बनाना चाहते हैं डोनाल्‍ड ट्रंप, अमेरिका की नीतियों पर कैसे पड़ेगा असर?

Donald Trump Elon Musk: अमेरिका के नए राष्ट्रपति चुने गए डोनाल्ड ट्रंप अब एलन मस्क के लिए नया विभाग बनाएंगे. इस विभाग को लीड मस्क ही करेंगे. इसमें मस्क के करीबी भी शामिल होंगे.;

डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क(Image Source:  ANI )

Donald Trump Elon Musk: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद अब एलन मस्क के लिए नया विभाग बनाने की तैयारी हो रही है. इसके प्रमुख मस्क ही होंगे. इसमें उनके करीबियों को भी शामिल किया जाएगा.

ट्रंप की जीत के बाद मस्क की संपत्ति बढ़कर 319 बिलियन डॉलर हो गई है. ट्रंप ने मस्क को सरकारी दक्षता विभाग का नया प्रमुख बनाया है. वे टेस्ला, एक्स, स्पेस एक्स, एक्सएआई और न्यूरालिंक समेत अपनी कंपनियों पर पहले की तरह नियंत्रण बनाए रखेंगे.

डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन में एलन मस्क के प्रभाव का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने ट्रंप की जीत के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के साथ 25 मिनट तक हुई बातचीत में हिस्सा लिया था। इससे अमेरिकी विदेश और घरेलू नीति को आकार देने में उनकी बढ़ती भूमिका का संकेत मिलाता है.

मस्क ने जेलेंस्की को दिया मदद का आश्वासन

मस्क ने मीटिंग के दौरान जेलेंस्की को यह आश्वासन दिया कि वे स्टारलिंक सेटेलाइट के जरिए यूक्रेन की मदद करते रहेंगे। स्टारलिंक के जरिए यूक्रेनी सेना को काफी मदद मिलती है। फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क सरकारी कार्यों का सीधे प्रबंधन करने की बजाय प्रमुख एजेंसियों में लंबी अवधि के डिप्टी, इंजीनियरिंग एक्सपर्ट्स और वैचारिक साझेदारों को नियुक्त करने की योजना बना रहे हैं।

मस्क के करीबी लोग भी ट्रंप प्रशासन में होंगे शामिल

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क के करीबी लोगों को भी ट्रंप प्रशासन में शामिल करने पर विचार किया जा रहा है। इनमें स्टीव डेविस का नाम भी शामिल है, जिन्हें बड़े पैमाने पर छंटनी करने के लिए जाना जाता है।

मस्क के फायरफाइटर भी ट्रंप प्रशासन में होंगे शामिल

इसके अलावा, ओमीद अफशर को भी सरकारी भूमिका में देखा जा सकता है। अफशर को चुनौतीपूर्ण कारपोरेट बदलावों को हैंडल करने के लिए मस्क के फायरफाइटर के रूप में जाना जाता है। वायु सेना के पूर्व जनरल टेरेंस जे. ओ शॉघनेसी और सरकारी मामलों के कार्यकारी टिम ह्यूजेस को भी रक्षा विभाग में शामिल किया जा सकता है।

ट्रंप प्रशासन में मस्क का बढ़ा दबदबा

बता दें कि ट्रंप को मस्क ने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान 119 मिलियन डॉलर की मदद की थी. इसी से उनका दबदबा बढ़ा है. जेलेंस्की के अलावा, मस्क तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन के साथ ट्रंप की हुई बातचीत के दौरान भी मौजूद थे.

Similar News