Elon Musk की लाइफ में नई लेडी लव की एंट्री! ट्रंप स्पीच के दौरान मस्क के बगल में बैठी महिला कौन?

हाल ही में एलन मस्क 14वें बच्चे के पिता बने हैं. शिवोन जिलिस ने चौथे बच्चे को जन्म दिया है, जो टेस्ला की वर्कर है. रिपोर्ट के अनुसार, मस्क और ज़िलिस ने IVF के जरिए जुडवां बच्चे हुए हैं. इतना ही नहीं, एलन के बाकि बच्चे भी इस ट्रीटमेंट के जरिए ही हुए हैं.;

( Image Source:  x )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 5 March 2025 12:29 PM IST

4 मार्च को डोनाल्ड ट्रंप ने कांग्रेस के जॉइंट सेशन को एड्रेस किया. ऐसे में एक बार फिर एलन मस्क को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा जारी है. इस दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी को लीड करने और फेडरल स्पेंडिंग और फेडरल ब्यूरोकेसी में कथित तौर पर पानी, धोखाधड़ी और गलत इस्तेमाल को खत्म करने के लिए एलन मस्क की तारीफ की.

जबकि राष्ट्रपति ने मस्क को धन्यवाद दिया. वहीं, डेमोक्रेट्स ने उनके काम के खिलाफ साइलेंट प्रोटेस्ट में 'एलन स्टील्स' लिखे हुए पोस्टर उठाए. अब इस दौरान एलन मस्क को अपने साइड में बैठी महिला के साथ देखा गया, जिनसे वह बातें कर रहे थे.  ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स ने अंदाजा लगाया है कि आखिर कौन है लेडी?

मस्क की जिंदगी में नई लेडी की एंट्री?

सोशल मीडिया यूजर ने पूछा कि 'एलन मस्क के साइड में बैठी लेडी कौन है? DOGE चीफ गैलरी में बैठे हुए थे और वह अपने साइड में बैठी एक लड़की से बात कर रहे थे. जहां एक दूसरे यूजर ने मजाक में कहा कि 'एलन मस्क के बगल में बैठी  महिला 9 महीने में बच्चे को जन्म देने वाली है.'

14 बच्चों के पिता हैं एलन

एलन मस्क की पहली पत्नी जस्टिन विल्सन से छह बच्चे हैं.  इसके बाद शिवोन ज़िलिस ने चार बच्चों को जन्म दिया. वहीं, हाल ही में इंफ्लुएंसर एशले सेंट क्लेयर ने दावा किया था कि उसने पांच महीने पहले एलन मस्क के बच्चे का वेलकम किया है.  हालांकि, टेसला के सीईओ ने अभी तक इस बात पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है. 

एरोल मस्क ने क्या कहा?

वहीं, हाल ही में एलन मस्क के पिता एरोल ने कहा था कि मस्क एक अच्छे पिता नहीं है. वह अपने बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड नहीं करते हैं. साथ ही, उनके हर बच्चे के लिए एक नैनी है. 

Similar News