बांग्लादेश में प्रधानमंत्री पद की रेस में सबसे आगे चल रहे तारिक रहमान कौन, क्या है उनकी सियासी विरासत?
बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन की अटकलों के बीच तारिक रहमान का नाम प्रधानमंत्री पद के प्रमुख दावेदार के रूप में उभर कर सामने आया है. उनके पिता बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति और मां खालिदा जिया पूर्व प्रधानमंत्री रह चुकी हैं. जानें कौन हैं जियाउर रहमान की विरासत के उत्तराधिकारी तारिक रहमान, क्या है उनकी सियासी विरासत और क्यों है उनका प्रभाव?;
बांग्लादेश की राजनीति एक बार फिर संक्रमण के दौर में है. इस बीच तारिक रहमान का नाम प्रधानमंत्री पद की रेस में सबसे आगे चल रहे नेताओं में लिया जा रहा है. वह न सिर्फ मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के शीर्ष नेता हैं बल्कि देश की दो सबसे प्रभावशाली राजनीतिक हस्तियों (खालिदा जिया और जिया उर रहमान) की विरासत भी उनके साथ जुड़ी है. लेकिन सवाल यह है कि तारिक रहमान आखिर कौन हैं और बांग्लादेश की राजनीति में उनकी पकड़ कितनी मजबूत है?
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
दरअसल, पिता की विरासत बांग्लादेश के PM पद के सबसे आगे चल रहे तारिक रहमान को एक ऐसे प्रतिद्वंद्वी का सामना करना पड़ रहा है, जो उनके पिता जियाउर रहमान की विरासत का इस्तेमाल कर उन पर और उनकी पार्टी BNP पर हमला कर रहा है. बोगुरा 6 से तारिक के प्रतिद्वंद्वी, छात्रों के नेतृत्व वाली नेशनल सिटिजन्स पार्टी (NCP) के अब्दुल्ला-अल-वाकी ने BNP पर जियाउर रहमान के आदर्शों से भटकने का आरोप लगाया है.
तारिक रहमान कौन हैं?
तारिक रहमान (Tarique Rahman) बांग्लादेश की प्रमुख पार्टी BNP के कार्यकारी अध्यक्ष हैं. वर्तमान में वह लंदन में निर्वासन में और बहुत जल्द बांग्लादेश वापस लौटने वाले हैं. बांग्लादेश की सबसे प्रभावशाली राजनीतिक विरासत के वारिस भी माने जाते हैं. वह बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति जिया उर रहमान बेटे हैं. उनकी मां और देश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया हैं. वह लंबे समय तक देश की राजनीति की धुरी रह चुकी हैं. यही वजह है कि रहमान को जिया उर रहमान और खालिदा जिया का सियासी वारिस माना जाता है. खालिदा जिया के जेल जाने और अस्वस्थ होने के बाद से पार्टी की वास्तविक कमान तारिक के हाथ में है.
दरअसल, बांग्लादेश में राष्ट्रीय चुनावों की तारीख 12 फरवरी 2025 तय हो गई है. सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीटों में से एक है बोगुरा 6, जहां से बांग्लादेश के अगले प्रधानमंत्री बनने के सबसे आगे चल रहे तारिक रहमान चुनाव लड़ रहे हैं. बोगुरा 6 में मुकाबले को जो बात खास तौर पर दिलचस्प बनाती है. वह यह है कि बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के नेता को अपने पिता शेख जियाउर रहमान की विरासत का सामना करना पड़ रहा है. बांग्लादेश में चुनाव देश के लिए एक लिटमस टेस्ट होगा. यही वजह है कि बोगुरा 6 की लड़ाई पर सबकी नजर है.
विवादों से है पुराना नाता
बीएनपी नेता तारिक रहमान का राजनीतिक सफर विवादों से अछूता नहीं है. वह भ्रष्टाचार के कई मामलों में दोषसिद्ध घोषित हैं. साल 2004 के ग्रेनेड हमले मामले में सजा भ्री मिली थी. हालांकि, BNP समर्थकों का दावा है कि वो एक राजनीतिक बदले की कार्रवाई थी. इन्हीं मामलों के बाद वह देश छोड़कर लंदन चले गए. वर्तमान में वह लंदन में ही हैं. उनके समर्थक उन्हें राजनीतिक उत्पीड़न का शिकार मानते हैं. जबकि, विरोधी उन्हें विवादित नेता बताते हैं.
प्रधानमंत्री पद के दावेदार क्यों माने जा रहे हैं?
वह BNP का निर्विवाद नेता हैं. खालिदा जिया का स्वास्थ्य ठीक नहीं है. वह सक्रिय राजनीति से दूर हैं. विपक्ष में सबसे बड़ा चेहरा वहीं हैं. विदेश से भी पार्टी पर मजबूत नियंत्रण है. सत्ता परिवर्तन की स्थिति में नेचुरल विकल्प वहीं हैं.