PM बनने की एबिलिटी नहीं... कौन है राहुल गांधी पर कमेंट करने वाली US की सिंगर मैरी मिलबेन? बोली- मोदी ट्रंप से नहीं डरते

इस पूरे घटनाक्रम ने भारत की ऊर्जा नीति, अंतरराष्ट्रीय कूटनीति और राजनीतिक बयानबाज़ी पर नई बहस खड़ी कर दी है. मैरी मिलबेन की प्रतिक्रिया ने इस विवाद को और मीडिया की सुर्खियों में ला दिया है, जहां वे प्रधानमंत्री मोदी की कूटनीति की तारीफ करते हुए राहुल गांधी की आलोचना करती नजर आईं.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

अमेरिकी सिंगर और एक्ट्रेस मैरी मिलबेन ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा और उन्हें अपने 'आई हेट इंडिया' दौरे पर वापस जाने की सलाह दी. यह टिप्पणी उन्होंने राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करने के एक दिन बाद की, जिसमें गांधी ने मोदी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से डरने वाला बताया था. प्रधानमंत्री मोदी की अक्सर तारीफ़ करने वाली मैरी मिलबेन ने कहा कि राहुल गांधी में प्रधानमंत्री बनने की कोई योग्यता नहीं है.

उन्होंने गांधी को जवाब देते हुए लिखा, 'आप गलत हैं, @RahulGandhi। प्रधानमंत्री @narendramodi राष्ट्रपति ट्रंप से नहीं डरते. वे दीर्घकालिक रणनीति समझते हैं और अमेरिका के साथ उनकी कूटनीति रणनीतिक है. जैसे @POTUS हमेशा अमेरिका के हित को सर्वोपरि रखते हैं, वैसे ही प्रधानमंत्री मोदी भारत के लिए सबसे अच्छा करेंगे. मैं इसकी सराहना करती हूं.' मिलबेन ने आगे कहा कि मोदी और ट्रंप हमेशा वही करेंगे जो उनके देश के हित में सही है, और उन्होंने राहुल गांधी से उम्मीद नहीं जताई कि वह इसे समझ पाएंगे. उन्होंने गांधी से कहा, 'बेहतर होगा कि आप अपने 'आई हेट इंडिया' दौरे पर वापस लौट जाएं, जिसके दर्शक सिर्फ आप ही हैं.' 

क्या है पूरा विवाद? 

यह बहस उस समय शुरू हुई जब राहुल गांधी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में आरोप लगाया कि मोदी ट्रंप से डरते हैं. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर कहा कि मोदी जी, ट्रंप से डरते हैं. उनका यह बयान ऑपरेशन सिंदूर और रूस से तेल खरीदने को लेकर अमेरिका के कदमों पर आधारित था. राहुल का कहना था कि मोदी ने ट्रंप से वादा किया कि भारत रूस से तेल नहीं खरीदेगा. इस बात की भारत सरकार ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत का मुख्य उद्देश्य अपने लोगों के लिए फायदे वाला और सुरक्षित ऊर्जा स्रोत सुनिश्चित करना है. इसलिए भारत अपनी ऊर्जा नीति में अलग-अलग स्रोतों और संसाधनों का इस्तेमाल करता है.  अमेरिका के साथ ऊर्जा सहयोग को मजबूत करने की भी लगातार बातचीत होती रहती है. 

मैरी मिलबेन और मोदी का जुड़ाव

मैरी मिलबेन पहली बार जून 2023 में प्रधानमंत्री मोदी से मिली थी, जब वे अमेरिका की राजकीय यात्रा पर थे. उस समय उन्होंने रोनाल्ड रीगन भवन में भारतीय राष्ट्रगान गाया और मोदी के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया था. इस मुलाकात ने दुनियाभर में ध्यान खींचा था. इस हफ़्ते की शुरुआत में ट्रंप ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि भारत रूस से तेल नहीं खरीदेगा. उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया थोड़े समय में पूरी हो जाएगी. भारत ने इस दावे को खारिज किया है और स्पष्ट किया कि उसकी ऊर्जा नीतियां देश के हित में संतुलित और रणनीतिक रूप से बनाई जाती हैं. 

कौन हैं मैरी मिलबे

मैरी मिलबेन (Mary Millben) एक अमेरिकी सिंगर, एक्ट्रेस और मीडिया पर्सनालिटी हैं. वे अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू. बुश, बराक ओबामा, डोनाल्ड ट्रंप (दो बार), और जो बिडेन सहित पांच लगातार राष्ट्रपतियों के लिए प्रदर्शन कर चुकी हैं. वे JMDE Enterprises, Incorporated की फॉउंडर और सीईओ हैं, और 2010 में हेलेन हेज़ अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हो चुकी हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया जिसमें भारतीय गीत और आरती 'ॐ जय जगदीश हरे' जाती नजर आ रही थी. उनका यह वीडियो व्यापक रूप से बेहद वायरल हुआ. 

Similar News