डोनाल्ड ट्रंप पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, क्रिमिनल को डेट कर चुकी हैं एक्स मॉडल, जानें कौन हैं स्टेसी विलियम्स?

डोनाल्ड ट्रंप पर एक नहीं बल्कि कई बार छेड़छाड़ के आरोप लगाए गए हैं. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के बीच एक्स मॉडल स्टेसी विलियम्स ने कहा कि ट्रंप ने उन्हें गलत तरीके से छुआ था. साथ ही एक कॉमन फ्रेंड के जरिए उनकी मुलाकात ट्रंप से हुई थी.;

Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 25 Oct 2024 8:24 PM IST

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव हो रहे हैं. ऐसे में जो बिडेन की जगह कमला हैरिस और उनके खिलाफ डोनाल्ड ट्रंप मैदान में उतरे हैं. इस बीच ट्रंप पर एक पूर्व मॉडल ने छेड़छाड़ के आरोप लगाएं हैं. उन्होंने कहा कि 1993 में ट्रम्प टॉवर में एक मुलाकात के दौरान ट्रंप ने उन्हें गलत तरीके से छुआ था. साथ ही, यह दावा किया है कि यह दिवंगत जेफरी एपस्टीन से जुड़े "विकृत खेल" का हिस्सा था. स्टेसी विलियम्स ने बताया कि 1992 एपस्टीन के जरिए एक क्रिसमस पार्टी के दौरान वह डोनाल्ड ट्रंप से मिली थीं.

छेड़छाड़ के कुछ महीने बाद 1993 की सर्दियों के अंत या वसंत की शुरुआत में एपस्टीन ने टहलने के दौरान उन्हें ट्रम्प टॉवर में ट्रम्प से मिलने की बात की थी. स्टेसी ने आरोप लगाया कि उनके पहुंचने के कुछ ही पल में ट्रम्प ने विलियम्स का अभिवादन किया, उसे अपनी ओर खींचा और उसे छूना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं विलियम्स ने बताया कि उन्होंने अपने हाथ मेरे ब्रेस्ट,  कमर और नितंबों पर रखे. जब यह सब हो रहा था, तब वह हैरान रह गई थी, क्योंकि वह इस बात को लेकर "गहरी उलझन" में थी कि क्या हो रहा था. साथ ही, उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा लगा कि उन्होंने दोनों पुरुषों को एक-दूसरे को देखकर मुस्कुराते हुए देखा था. अब ऐसे में चलिए जानते हैं कौन है स्टेसी विलियम्स?

कौन है स्टेसी विलियम्स?

स्टेसी विलियम्स डलास, पेंसिल्वेनिया की रहने वाली हैं. 13 साल की उम्र में वह मैकेनिक्सबर्ग चली गई थीं. यहां के कंबरलैंड वैली हाई स्कूल से ग्रेजुएशन पूरी की है. स्टेसी ने छोटी उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था. उन्होंने मॉडलिंग में अपना करियल शुरू किया था. इसके बाद उन्हें धीरे-धीरे फैशन इंडस्ट्री में पहचान मिली. विलियम्स को 1992 से 1998 तक स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड स्विमसूट इश्यू में दिखाया गया था. इसके बाद वह 2004 में एसआई के हॉल ऑफ फ़ेम के हिस्से के रूप में 40वीं एनिवर्सरी इश्यू में भी शामिल हुई थीं.

इन फिल्मों में कर चुकी हैं काम?

स्टेसी विलियम्स ने मॉडलिंग के अलावा फिल्मों में भी काम किया है.इनमें द डॉगवॉकर और गैंगस्टर वर्ल्ड जैसी छोटी फिल्में शामिल हैं. इतना ही नहीं, वह फीचर फिल्म में काम कर चुकी हैं. फिल्म जेरी मैगुइरे में उनका एक ब्रीफ रोल था. इसके अलावा, सोनिक यूथ ने अपने गाने "स्विमसूट इश्यू" में स्टेसी और अन्य स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड मॉडलों के बारे में बात की है.

स्टेसी विलियम्स की पर्सनल लाइफ

स्टेसी विलियम्स एपस्टीन को कुछ महीनों तक डेट कर चुकी थीं. बाद में एपस्टीन को यौन अपराधों में दोषी ठहराया गया और 2019 में जेल में उसने आत्महत्या कर ली थी. 

Similar News