ईरानी मिसाइलों ने टाल दी नेतन्याहू के बेटे की शादी, कौन हैं अवनेर नेतन्याहू, जिनकी खुशियों पर मंडराया युद्ध का साया?
पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के बेटे की शादी का सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने आलोचना की थी. लोगों का कहना है कि उन्होंने एक ऐसे समय में बड़े समारोह की योजना बनाई है, जब इजरायली बंधक गाजा में कैद हैं. विरोधी संगठनों ने चल रहे युद्ध को देखते हुए शादी के कार्यक्रम को असंवेदनशील करार दिया था. प्रदर्शन की चेतावनी दी थी.;
Avner Netanyahu Wedding Postponed: इजरायल ईरान के बीच चार दिनों से जारी जंग सिर्फ ईरान का ही नुकसान नहीं हुआ है. इसका असर पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और उनके परिवार वालों पर भी हुआ है. मामला यह है कि इंसानी जिंदगी में अपने बेटे-बेटियों की शादी करना हर माता-पिता के खुशियों का बड़ा पल होता है. बेंजामिन नेतन्याहू की पहले से तय उन्हीं खुशियों को सुरक्षा चिंताओं की वजह से टालना पड़ा.
दरअसल, बेंजामिन नेतन्याहू के बेटे अवनेर नेतन्याहू की शादी सोमवार (15 जून 2025) को उनकी पार्टनर एमिट यार्डेनी से होनी थी. शादी से 4 दिन पहले यानी शुक्रवार को इजरायल ने ईरान पर हमला कर दिया, जिसके बाद ईरान ने भी इजरायल पर मिसाइल दागने शुरू कर दिए हैं. ईरान के हमले के बाद इजरायल के प्रमुख शहरों में बड़ी संख्या में लोगों को बंकरों में शरण लेनी पड़ी. इतना ही नहीं, ईरान के हमलों की वजह से इस समय पूरे इजरायल में इमरजेंसी घोषित है.
शादी टलने की वजह क्या है?
हिब्रू मीडिया रिपोर्टों के अनुसार ईरान के साथ चल रहे संघर्ष के कारण इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बेटे अवनेर नेतन्याहू की शादी स्थगित कर दी है. जबकि शादी समारोह तेल अवीव के उत्तर में किबुत्ज याकुम में अपस्केल रोनित के फार्म इवेंट हॉल में सोमवार को होना तय था. देरी का फैसला बढ़ी हुई सुरक्षा धमकियों और बढ़ती सार्वजनिक आलोचना के बीच लिया गया है.
हिजबुल्लाह की वजह से पहले भी टली थी शादी
शादी को स्थगित करने का फैसला नेतन्याहू परिवार ने तब लिया जब जब शुक्रवार की सुबह इजराइल ने ईरान के खिलाफ एक बड़ा हमला किया. हमलों में परमाणु सुविधाएं, मिसाइल बेस और सैन्य नेतृत्व स्थल शामिल थे. जवाबी कार्रवाई में ईरान ने इजरायल की ओर बैलिस्टिक मिसाइलों की लहरें दागीं, जिससे पूरे देश में इमरजेंसी अलर्ट इजरायल को जारी करना पड़ा.
यहां पर इस बात का जिक्र कर दें कि अमित यार्डेनी के साथ अवनेर नेतन्याहू की शादी का इससे पहले भी एक बार स्थगित हो चुका है. इससे पहले हिजबुल्लाह की धमकियों के बीच सुरक्षा चिंताओं के कारण रद्द कर दिया गया था. इससे पहले एक ड्रोन ने प्रधानमंत्री नेतन्याहू के निजी आवासों में से एक पर हमला किया था. हालांकि, वे उस समय मौजूद नहीं थे.
सरकार विरोधी लोगों का शादी के विरोध में प्रदर्शन
इस बीच खबर यह है कि जंग के बीच पीएम नेतन्याहू के बेटे की शादी को लेकर कई सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने नेतन्याहू परिवार की आलोचना की थी. लोगों का कहना है कि उन्होंने एक ऐसे समय में बड़े समारोह की योजना बनाई है, जबकि इजरायली बंधक गाजा में कैद हैं. कई विरोध संगठनों ने चल रहे युद्ध को देखते हुए असंवेदनशीलता का हवाला देते हुए शादी के आयोजन स्थल के पास प्रदर्शन की योजना बनाई थी.
इजराइली पुलिस ने पहले से तय से पहले महत्वपूर्ण सुरक्षा उपाय लागू किए थे. इन उपायों में आयोजन स्थल के 100 मीटर के दायरे में लोहे की अवरोधक और कांटेदार तार की बाड़ लगाना शामिल था, जो कि तेल अवीव के उत्तर में किबुत्ज याकुम में अपस्केल रोनित फार्म इवेंट हॉल है. अधिकारियों ने साइट के 1.5 किलोमीटर के भीतर हवाई क्षेत्र को और भी प्रतिबंधित कर दिया था, जिससे केवल पुलिस हेलीकॉप्टरों को ही जाने की अनुमति थी।
कौन हैं अवनेर नेतन्याहू?
साल 1994 में जन्मे अवनेर इजरायली सुरक्षा बलों में एक पूर्व लड़ाकू सैनिक हैं और उन्होंने आईडीएफ की कुलीन मैगलन इकाई में सेवा की है. वह हिब्रू विश्वविद्यालय से स्नातक हैं. यहूदी अध्ययन और इतिहास में अपनी अकादमिक रुचि के लिए जाने जाते हैं. अवनेर ने अपने बड़े भाई यायर की तुलना में सार्वजनिक रूप से कम प्रोफाइल रखी है.