कैसा होगा प्रेसिडेंट ट्रंप के सपनों का गाजा? अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने शेयर किया AI-जनरेटेड VIDEO

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक AI जनरेटेड वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में इजरायल के प्रधानमंत्री के साथ ट्रंप को धूप का आनंद लेते हुए दिखाया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 26 Feb 2025 5:10 PM IST

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक AI जनरेटेड वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में इजरायल के प्रधानमंत्री के साथ ट्रंप को धूप का आनंद लेते हुए दिखाया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रंप द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में गाजा पट्टी को एक अत्याधुनिक समुद्रतटीय शहर के रूप में दिखाया गया है. वीडियो में सड़कों पर टेस्ला कारें दौड़ती नजर आ रही हैं, और इस शहर का नाम 'ट्रंप गाजा' बताया गया है.

यह वीडियो AI तकनीक की मदद से बनाया गया है, लेकिन इसे लेकर सोशल मीडिया पर मिश्रित प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. माना जा रहा है कि यह वीडियो गाजा को पुनर्निर्माण करने और वहां निवेश बढ़ाने की एक कल्पना को दर्शाने की कोशिश है. कुछ लोग इसे एक राजनीतिक संदेश के रूप में देख रहे हैं, जबकि कई लोगों ने इस वीडियो को गंभीर भू-राजनीतिक मुद्दे का मजाक करार दिया है.

वीडियो में क्या- क्या?

वीडियो की शुरूआत में गाजा के खंडहरों को देखा जा सकता है, जिसमें हरे रंग में गाजा 2025 लिखा हुआ है. उसे बाद लाल, सफेद और नीले रंग में आगे क्या होगा.लिखा हुआ है. इसके बाद वीडियो में गगगचुंबी इमारतों दिखाई गई है और बच्चे आसमान की ओर देखते हुए डॉलर के नोटों की बारिश कर रहे हैं. वीडियो में आगे सड़कों पर ट्रंप की एक सुनहरी मूर्ती और AI जनरेटेड टेक अरबपति एलन मस्क का खाना खाते और हवा में कैश उड़ाते हुए दिखाया गया है. 

इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के चेहरे का सुनहरा गुब्बारा उठाता दिखाई देता है. इसके बाद राष्ट्रपति का एक कृत्रिम बुद्धि संस्करण एक महिला के साथ नाचते हुए दिखाई दे रहा है. और फिर वीडियो के आखिर में ट्रप और इजरायल के प्रधानमंत्री नेतान्याहू के साथ कालपनिक शहर ट्रंप गाजा के साथ स्विमिंग पूल के पास स्विमिंग सूट पहने डेक कुर्सी पर पेय पदार्थ पीते हुए हुए देखा जा सकता है.

Similar News