खत्म होगा रूस-यूक्रेन युद्ध! कैदियों की अदला-बदली पर चर्चा, ट्रंप संग बातचीत में इन मुद्दों पर राजी हुए पुतिन

अमेरिका ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को 30 दिन के युद्ध विराम पर सहमत करने के लिए एक महत्वपूर्ण वार्ता शुरू की है. व्हाइट हाउस ने पुष्टि की कि यह कॉल सुबह 10:00 ईटी पर शुरू हुई. डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ डैन स्कैविनो के अनुसार, 'राष्ट्रपति ट्रम्प ओवल ऑफिस से पुतिन के साथ बातचीत कर रहे हैं, जो सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही है.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 19 March 2025 12:11 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को फोन पर वार्ता की. इस बातचीत का मुख्य उद्देश्य यूक्रेन में जारी संघर्ष को समाप्त करने के संभावित समाधानों पर चर्चा करना था. यह वार्ता दो घंटे तक चली और ट्रंप द्वारा प्रस्तावित 30-दिन के युद्धविराम पर केंद्रित रही, जिसे पुतिन ने समर्थन तो दिया, लेकिन इस प्रस्ताव के कुछ बिंदुओं पर अधिक विवरण की मांग की.

बातचीत में किन मुद्दों पर चर्चा हुई?

  • पुतिन ने ट्रंप का आभार व्यक्त किया – व्लादिमीर पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप की ओर से शांति बहाल करने और मानवीय पीड़ा को कम करने के प्रयासों की सराहना की.
  • समाधान की रूपरेखा – पुतिन ने अमेरिका के साथ मिलकर एक व्यापक, टिकाऊ और दीर्घकालिक समाधान खोजने की प्रतिबद्धता जताई, जिसमें संकट की जड़ें और रूस की सुरक्षा चिंताओं को भी शामिल किया जाए.
  • कैदियों की अदला-बदली – 19 मार्च को पुतिन ने घोषणा की कि रूस और यूक्रेन के बीच कैदियों की अदला-बदली होगी, जिसमें 175-175 बंदियों को छोड़ा जाएगा. इसके अलावा, रूस में इलाज करा रहे 23 गंभीर रूप से घायल यूक्रेनी सैनिकों को भी मानवीय आधार पर वापस भेजा जाएगा.
  • युद्धविराम की शर्तें – ट्रंप के युद्धविराम प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान पुतिन ने यह स्पष्ट किया कि युद्धविराम को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए यूक्रेन में अनिवार्य सैन्य भर्ती पर रोक, सेना के पुनः शस्त्रीकरण पर नियंत्रण और यूक्रेनी बलों द्वारा किए गए कथित नागरिक हमलों को ध्यान में रखना आवश्यक होगा.
  • विदेशी सैन्य सहायता पर रोक – रूस ने इस वार्ता में दोहराया कि युद्ध को बढ़ने से रोकने के लिए यह आवश्यक है कि यूक्रेन को दी जा रही विदेशी सैन्य सहायता और खुफिया जानकारी साझा करने पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए.
  • ऊर्जा ढांचे पर हमले रोकने की अपील – ट्रंप ने दोनों पक्षों से ऊर्जा बुनियादी ढांचे पर हमले रोकने का आग्रह किया, जिस पर पुतिन ने सहमति जताई और तुरंत रूसी सेना को इस निर्देश का पालन करने का आदेश दिया.
  • काला सागर में नौवहन सुरक्षा – ट्रंप द्वारा ब्लैक सी (काला सागर) में सुरक्षित नौवहन सुनिश्चित करने का प्रस्ताव दिया गया, जिसे पुतिन ने सकारात्मक रूप से लिया.
  • संयुक्त विशेषज्ञ समूहों का गठन – रूस और अमेरिका के बीच संयुक्त विशेषज्ञ समूहों का गठन किया जा रहा है, जो यूक्रेन संकट के राजनीतिक समाधान के लिए द्विपक्षीय प्रयासों को आगे बढ़ाएंगे.
  • मध्य पूर्व में सहयोग पर चर्चा – दोनों नेताओं ने मध्य पूर्व में संभावित सहयोग पर चर्चा की, ताकि भविष्य में किसी भी नए संघर्ष को रोका जा सके. ईरान और इजराइल के मुद्दे पर एकराय – ट्रंप और पुतिन इस बात पर सहमत हुए कि ईरान को कभी भी इजराइल के अस्तित्व के लिए खतरा बनने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.

Similar News