सरेआम खोली पैंट और फिर... रेस्टोरेंट में महिलाओं संग शख्स ने की गंदी हरकत, फिर चुपचाप पीता रहा कॉफी, VIDEO वायरल

मलेशिया के पेनांग में एक रेस्टोरेंट में हुई घटना ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया.सीसीटीवी फुटेज में एक शख्स महिलाओं के सामने अचानक अश्लील हरकत करता दिखाई दे रहा है.यह मामला न केवल चौंकाने वाला है, बल्कि सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा और सतर्कता के महत्व को भी उजागर करता है.;

( Image Source:  instagram-@newswavapp )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 17 Dec 2025 5:49 PM IST

मलेशिया के पेनांग में एक रेस्टोरेंट में हुई घटना ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. सीसीटीवी में कैद वीडियो में एक शख्स महिलाओं के सामने अचानक अपनी पैंट खोलते और अश्लील हरकत करता दिखाई दे रहा है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

हैरानी की बात यह है कि इसके बाद वह पूरी शांति से कॉफी पीता रहा, जैसे कुछ हुआ ही न हो. इस सनसनीखेज मामले ने न सिर्फ लोगों को झकझोर दिया है, बल्कि पब्लिक प्लेसेस पर सुरक्षा और सतर्कता के सवाल भी फिर से उठाए हैं.

अचानक महिलाओं के सामने खोली पैंट 

घटना मलेशिया के पेनांग स्थित एक कॉपीटीम में सामने आई. रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ महिलाएं रेस्टोरेंट में साथ बैठकर खाने का स्वाद ले रही थीं, तभी एक शख्स जानबूझकर उनके पास आया और सीधे उनकी नजर के सामने अश्लील हरकते करने लगा. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दिखाई दे रहा है कि पहले उस शख्स ने अपनी पैंट नीचे की, फिर महिलाओं को अपना प्राइवेट पार्ट दिखाया. हद तो तब हो गई, जब वह इस दौरान महिलाओं को घूरता रहा.

गंदी हरकत कर चुपचाप पी कॉफी

सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि घटना के बाद भी वह पूरी तरह से निश्चिंत दिखा, जैसे कुछ घटा ही न हो. गलत हरकत कर वह वापस अपनी कुर्सी पर बैठ गया और कॉफी पीने लगा. इतना ही नहीं, बिना किसी शर्म और पछतावे के कुछ देर वहां. बैठा रहा 

मालिक ने किया बचाव

घटना तब और तनावपूर्ण हो गई जब एक दूसरे कस्टमर और कॉपीटीम के मालिक बीच में आए और आरोपी को रोकने की कोशिश की. इसके बाद आरोपी खुद रेस्टोरेंट से बाहर चला गया. स्थानीय लोगों के अनुसार, आरोपी का एक पैर नकली है.

वृद्धाश्रम में रहता आरोपी 

जांच में यह भी पता चला कि आरोपी कोटा परमाई के पास स्थित एक वृद्धाश्रम में रहता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसने अपनी हरकत के लिए पीड़िता के माता-पिता से माफी भी मांगी है. फिलहाल परिवार ने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है और कानूनी कार्रवाई नहीं करने का निर्णय लिया है.

सावधानी और जवाबदेही की जरूरत

अधिकारी अभी तक इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दे पाए हैं. वायरल हुई फुटेज ने एक बार फिर यह दिखा दिया कि सार्वजनिक जगहों पर ऐसे कृत्यों के खिलाफ सतर्क रहना और तुरंत कार्रवाई करना कितना जरूरी है.

Similar News