US funding bill क्‍या है, क्‍यों अमेरिका पर मंडराने लगता है शटडाउन का खतरा?

US Shutdown: कांग्रेस ने स्टॉपगैप फंडिंग बिल पारित करके सरकारी शटडाउन को टाल दिया. इस विधेयक में मार्च तक फंडिंग बढ़ाई गई है और इसमें आपदा राहत भी शामिल है.;

US Shutdown
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On :

US Shutdown: अमेरिका में जब शटडाउन का खतरा मंडरा रहा होता है, बीच रात में भी लोगों की निंद उड़ जाती है. सबकी निगाहें घड़ी की सुइंयों पर टिकी रहती है. हालांकि, इन खतरों के बीच अमेरिकी कांग्रेस ने शनिवार को सुबह-सुबह एक्सपेंडेचर बिल पारित कर दिया. इससे आने वाले होलीडे से पहले सरकार को अस्थिर करने वाले शटडाउन के खतरे को टाल दिया गया है.

डेमोक्रेटिक नियंत्रित सीनेट ने 85-11 मतों से सरकारी फंडिंग जारी रखने के विधेयक को आधी रात पर समाप्त होने के 38 मिनट बाद पारित कर दिया. सरकार ने अंतरिम अवधि में शटडाउन प्रक्रियाओं को लागू नहीं किया. अब यह विधेयक व्हाइट हाउस भेजा जाएगा, जहां राष्ट्रपति जो बाइडेन के इस पर हस्ताक्षर करके इसे कानून बनाने की उम्मीद है.

क्या है US funding bill?

एक्सपेंडेचर बिल/फंडिग बिल के पास होने से अमेरिका में शटडाउन का खतरा तो टल गया, लेकिन आइए यहां जानते हैं कि ये क्या होता है और इसके फायदे क्या हैं. यह विधेयक सरकारी वित्तपोषण को 14 मार्च तक बढ़ाता है. आपदा प्रभावित राज्यों के लिए 100 बिलियन डॉलर (960 मिलियन यूरो) और किसानों के लिए 10 बिलियन डॉलर दी गई है. यह विधेयक कृषि और खाद्य सहायता कार्यक्रमों को भी आगे बढ़ाता है जो साल के अंत में समाप्त होने वाले थे. संघीए राज्य से बने अमेरिका के लिए ये बड़ी चुनौती रहती है.

क्या है अमेरिकी सरकार का शटडाउन?

अमेरिका में शटडाउन अमूमन रात के 12 बजकर 1 मिनट पर होता है. आम भाषा में कहें तो अमेरिका में शटडाउन तब होता है जब सरकार काम करना बंद कर देती है और सरकारी शटडाउन तब होता है जब सभी संघीय एजेंसियां अगले वित्तीय वर्ष के लिए धन आवंटित होने तक गैर-ज़रूरी माने जाने वाले काम को रोक देती हैं. अमेरिका में 1981 से अब तक 14 बार शटडाउन हो चुका है.

क्यों होता है अमेरिका में शटडाउन?

अमेरिका की संघीय शासन प्रणाली के कारण ऐसी घटना होती है. अमेरिकी कांग्रेस को वित्तीय वर्ष की शुरुआत यानी 1 अक्टूबर से पहले 438 अलग-अलग सरकारी एजेंसियों को धन आवंटित करना होता है. हालांकि, अमेरिकी सांसद इस समय सीमा को पूरा नहीं कर पाते और सरकार को चालू रखने के लिए अस्थायी खर्च विधेयक पारित कर देते हैं.

इस बार अस्थायी विधेयक शुक्रवार (20 दिसंबर) मध्यरात्रि को खत्म हो रहा है, जिसके कारण रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स को ऐसा कानून तैयार करना होगा जो समय सीमा को 14 मार्च तक बढ़ा देगा. US funding bill अगर पास नहीं होता तो शनिवार को 12.01 बजे अमेरिका एक और शटडाउन के बीच में होता. 

Similar News