ट्रंप को वोट देना पड़ा भारी! महिलाएं 4 साल तक नहीं बनाएंगी मर्दों से रिलेशन; जानें क्या है 4B मूवमेंट
अमेरिका में इलेक्शन के रिजल्ट के बाद डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बने. इस खबर से अमेरिका की महिलाएं खुश नहीं है. उन्होंने यह फैसला लिया है कि वह आने वाले 4 साल तक पुरुषों से संबंध नहीं बनाएंगी. इसके बाद सोशल मीडिया पर 4बी मूवमेंट चर्चा में है. चलिए जानते हैं कारण.;
अमेरिका के चुनाव में कमला हैरिस को हराकर डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बन चुके हैं, लेकिन ट्रंप को सत्ता में वापस लाने के इस कदम से महिलाएं नाखुश हैं. अब महिलाओं ने साउथ कोरिया के फेमिनिस्ट मूवमेंट को अपना लिया है, जिसमें वह उन पुरुषों का बहिष्कार कर रही हैं, जिन्होंने इस इलेक्शन में ट्रंप को वोट दिया था. इसे 4B मूवमेंट कहा गया है.
इस आंदोलन के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें महिलाएं यह कहती हुई नजर आ रही हैं कि जिन पुरुषों ने ट्रंप को वोट दिया है, उन्हें वह अगले चार साल तक डेट नहीं करेंगी और न ही उनसे शादी रचाएंगी.
4 साल तक नो डेटिंग
कमला हैरिस के चुनाव हारने के बाद इस आंदोलन में लिबरल महिलाओं का इंटरेस्ट बढ़ गया है. सोशल मीडिया पर महिलाएं वीडियो शेयर कर रही हैं, जिसमें वह 4B का मतलब बता रही हैं. साथ ही, 4B मूवमेंट वाले TikTok वीडियो को सैकड़ों बार देखा गया और इसके बारे में Google सर्च में 450% की बढ़ोतरी हुई.
अबॉर्शन का कानून
अमेरिका के चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद महिलाएं निराश हुई, जिसके बाद महिलाओं ने अमेरिका में 4B में हिस्सा लिया. कुछ महिलाओं ने ट्रम्प के "गर्भपात अधिकारों" पर विवादास्पद रुख का हवाला देते हुए इस अभियान की वकालत की. इस पर जॉर्जिया की 21 साल की कलाकार माइकेला थॉमस ने वाशिंगटन पोस्ट को बताया था कि युवा महिलाएं उन पुरुषों के साथ संबंध नहीं बनाना चाहती हैं, जो महिलाओं के अधिकारों के लिए नहीं लड़ते हैं. इसके आगे उन्होंने कहा कि युवा पुरुष फिजिकल रिलेशन की उम्मीद करते हैं, लेकिन वे यह भी चाहते हैं कि हमें अबॉर्शन की सुविधा न मिले. पुरुषों को यह समझना पड़ेगा कि उन्हें दोनों चीजें एक-साथ नहीं मिल सकती हैं.
क्या 4B मूवमेंट हैं?
2010 के दशक में दक्षिण कोरिया में 4B मूवमेंट चलाया गया था. कोरिया में 4B चार वाक्यों से बना है, जो bi से शुरू होते हैं. कोरिया में bi का मतलब होता है नहीं. बिहोन कोई विवाह नहीं, बिचुलसन कोई बच्चा पैदा नहीं करना, बियोनाई कोई डेटिंग नहीं और बिसेकु पुरुषों के साथ कोई यौन संबंध नहीं. इस मूवमेंट में भाग लेने वाली महिलाएं पुरुषों के साथ शादी, डेटिंग , सेक्स और बच्चे पैदा नहीं करेंगी. इससे वह पितृसत्तात्मक संरचनाओं से बच सकती हैं.
महिलाओं को क्यों है ट्रंप से परेशानी?
दुनिया भर में ट्रंप की छवि महिला विरोधी है. वह महिलाओं के खिलाफ कई आपत्तिजनक टिप्पणी दे चुके हैं. इतना ही नहीं, उन पर शोषण के कई आरोप लग चुके हैं. इतना ही नहीं, कुछ मामले अदालत में चल रहे हैं. हाल ही में मॉडल स्टेसी विलियम्स ने भी डोनाल़्ड ट्रंप पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे.