सुनवाई के दौरान दंगल बना कोर्टरूम! ऐसा क्या हुआ कि जज के सामने ही चलने लगे लात घूंसे; VIDEO
अमेरिका के कंसास में एक हत्या के केस की सुनवाई के दौरान कोर्टरूम में हंगामा मच गया. 14 साल के मारे गए किशोर की मां जीनेट डीस ने आरोपी टेब्रायस रॉबिन्सन को सख्त सजा देने की अपील की थी. इस पर आरोपी के परिवार ने गाली-गलौज और भड़काऊ इशारे किए.;
अमेरिका के कंसास से कोर्टरूम का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. यह घटना उस वक्त घटी जब अदालत में एक हत्या के मामले की सुनवाई चल रही थी. सुनवाई के दौरान माहौल अचानक इतना तनावपूर्ण हो गया कि कोर्टरूम देखते ही देखते अखाड़ा बन गया.
समझें पूरा मामला
दरअसल, मामला एक 14 वर्षीय किशोर की हत्या का था. मृतक की मां, जीनेट डीस, अदालत से भावुक होकर गुहार लगा रही थीं कि उसके बेटे के हत्यारे टेब्रायस रॉबिन्सन को कड़ी सजा दी जाए. लेकिन जब उन्होंने अपनी बात रखी, तो आरोपी रॉबिन्सन के परिवार ने गुस्से में प्रतिक्रिया दी. पहले बहस शुरू हुई और फिर आरोपी पक्ष की ओर से अपशब्द और भड़काऊ इशारे किए जाने लगे.
जमकर चले लात घूंसे
हिंदूस्तान में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ ही पल में मृतक और आरोपी के परिवारों के बीच हाथापाई शुरू हो गई. एक सदस्य ने सामने बैठे व्यक्ति को मुक्का मार दिया, जिससे पूरे कोर्टरूम में अफरा-तफरी मच गई. सुरक्षाकर्मी और कोर्ट स्टाफ बीच-बचाव की कोशिश करते नजर आए, लेकिन स्थिति इतनी बिगड़ गई कि जज को कई लोगों को अदालत से बाहर निकालना पड़ा.
आखिरकार जज ने आरोपी टेब्रायस रॉबिन्सन को 21 साल 3 महीने की जेल की सजा सुनाई. वहीं, कोर्ट में हुए बवाल के चलते जीनेट डीस समेत छह लोगों के खिलाफ अदालत की अवमानना का केस भी दर्ज कर लिया गया. इस मामले में दोषी पाए जाने पर अधिकतम एक महीने की जेल या 500 डॉलर का जुर्माना हो सकता है.