हम किसी से नहीं डरते! Trump की धमकी के बाद बेखौफ अंदाज में ईरान ने तानी Launch-Ready मिसाइलें

Iran Launch-Ready Missiles: हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति ने ईरान को धमकी देते हुए कहा था कि अगर ईरान नए परमाणु समझौते पर सहमत नहीं होता है तो वह उसके खिलाफ सैन्य कार्रवाई करेंगे. इसके बाद अब ईरान ने जवाब देते हुए, अपनी मिसाइलों को लॉन्च-रेडी स्थिति में रखने की घोषणा की. उसने साफ किया है कि हम अमेरिका के आगे झुकने वाले नहीं हैं.;

( Image Source:  @JamesPorrazzo, @RpsAgainstTrump )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 31 March 2025 4:53 PM IST

Iran Launch-Ready Missiles: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान को धमकी दी थी कि अगर ईरान नए परमाणु समझौते पर सहमत नहीं होता है तो वह सैन्य कार्रवाई करेंगे. इस बीच ईरान ने एक तरह से ट्रम्प को जवाब देते हुए नई मिसाइल तैनात कर रखी हैं. 

तेहरान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, ईरान ने अपनी मिसाइलों को लॉन्च-रेडी स्थिति में रखने की घोषणा की. कई स्थानों पर मिसाइल को तैयार रखा गया है, जो अमेरिकी ठिकानों पर हमला करने में सक्षम हैं. वह सीधे तौर पर बताना चाहता है कि हम अमेरिकी सरकार की धमकी से नहीं डरते हैं और खुलकर सामना करने के लिए तैयार हैं.

अमेरिका पर सीधा पटलवार

ईरान की यह मिसाइल नई तकनीक के हिसाब से तैयार की गई है और किसी भी हवाई हमले को सहने की क्षमता रखते हैं. ईरान की सेना ने इस रिपोर्ट को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने कहा,यदि हालात बिगड़ते हैं, तो यह अमेरिका और उसके सहयोगियों के लिए अच्छा नहीं होगा. यदि यह पांडोरा बॉक्स खुला, तो इसका अंजाम बहुत भयानक होने वाला है.

सीधे बातचीत से इनकार

ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान ने स्पष्ट रूप से कहा कि उनका देश अमेरिका के साथ सीधे बातचीत नहीं करेगा. हालांकि ओमान के जरिए से ईरान ने यह संकेत दिया कि वह अप्रत्यक्ष वार्ता के लिए तैयार है. लेकिन अब तक इस बातचीत से कोई फायदा नहीं हुआ है.

बता दें कि 2018 में जब अमेरिका ने ट्रम्प के कार्यकाल के दौरान एकतरफा रूप से ईरान के साथ हुए परमाणु समझौते से खुद को अलग कर लिया था. राष्ट्रपति पेजेशकियान ने कहा, हम बातचीत से पीछे नहीं हटते, लेकिन अब तक हुए वादों के उल्लंघन ने हमें भरोसा तोड़ने पर मजबूर किया है.

अमेरिका का बयान

अमेरिकी विदेश विभाग ने ईरान की प्रतिक्रिया पर बयान जारी करते हुए कहा कि राष्ट्रपति ट्रम्प पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि अमेरिका ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने की अनुमति नहीं देगा. अमेरिका ने यह भी कहा कि वह समझौते पर बातचीत के लिए तैयार है, लेकिन अगर ईरान ने इसे अस्वीकार किया, तो अन्य विकल्प अपनाएं जाएंगे, जो ईरान के लिए अच्छे नहीं होंगे. हाल ही में अमेरिका ने ईरान समर्थित यमनी हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर भारी हवाई हमले किए हैं. ट्रम्प ने कहा कि हूती विद्रोही लंबे समय से समुद्री व्यापार मार्गों के लिए खतरा बने हुए हैं और वैश्विक व्यापार को प्रभावित कर रहे हैं.

Similar News