अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर जंग जैसे हालात, तालिबान ने कब्जाई चौकियां, पाक ने टैंकों से किया पलटवार; अबतक क्या-क्या हुआ?
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तनाव फिर से चरम पर है. अफगान सेना ने दावा किया कि उसने डूरंड लाइन के पास पाकिस्तान की कई चौकियों पर कब्जा किया है. जवाब में पाकिस्तान ने टैंक और हवाई हमले किए. दोनों देशों की सीमा पर भारी गोलीबारी जारी है, जिसमें कई सैनिकों के मारे जाने की खबर है. सऊदी अरब और कतर ने संयम बरतने की अपील की है.;
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के रिश्ते एक बार फिर हिंसा की आग में झुलस रहे हैं. अफगान रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि तालिबान नेतृत्व वाली अफगान सेना ने पाकिस्तान की कई सैन्य चौकियों पर कब्जा कर लिया है. ये चौकियां डूरंड लाइन के पास कुनर और हेलमंद प्रांतों में स्थित हैं. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, झड़पों में 12 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं जबकि कई घायल हुए हैं.
अफगान मीडिया TOLOnews के अनुसार, दोनों देशों की सेनाओं के बीच भारी गोलाबारी बह्रमचा जिले के शकीज, बीबी जानी और सालेहान इलाकों में जारी है. गोलीबारी पक्तिया प्रांत के आरयूब जाजी जिले तक फैल गई है. अफगान रक्षा मंत्रालय ने कहा कि कई पाकिस्तानी पोस्ट पर कब्जा कर लिया गया है और कुछ ठिकानों को नष्ट कर दिया गया है.
हवाई हमले ने भड़काया संघर्ष
यह टकराव उस समय भड़का जब कुछ दिन पहले पाकिस्तान ने कथित तौर पर काबुल के पास हवाई हमला किया था. अफगानिस्तान की 201 खालिद बिन वालिद आर्मी कोर ने इसे “उकसावे की कार्रवाई” बताया और जवाबी हमले की चेतावनी दी थी. इसके बाद नंगरहार और कुनर में पाकिस्तानी ठिकानों को निशाना बनाए जाने की खबरें आईं.
पाकिस्तान की ओर से भी पलटवार शुरू
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन सेना ने पांच से अधिक जगहों पर झड़प की पुष्टि की है. सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी आर्टिलरी और टैंकों ने अफगान पोस्टों को निशाना बनाया है. अफगान पक्ष का कहना है कि उन्होंने पाकिस्तान का एक टैंक अपने कब्जे में ले लिया है.
दोनों ने किया नुकसान का दावा
अफगानिस्तान की ओर से हमला तब शुरू हुआ जब तालिबान प्रमुख शेख हिबतुल्लाह अखुंदजादा ने सैनिकों को सीमाई गश्त बढ़ाने का आदेश दिया था. पाकिस्तान ने इसे चुनौती मानते हुए जोरदार जवाबी हमला किया. पाक मीडिया का दावा है कि कई अफगान चौकियां तबाह कर दी गई हैं, जबकि अफगान रक्षा मंत्रालय का कहना है कि पाकिस्तान को भी भारी नुकसान झेलना पड़ा है.
आग से खेल रहा अफगानिस्तान
पाक गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने अफगान फायरिंग को अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया और कहा कि “अफगानिस्तान आग से खेल रहा है.” उन्होंने कहा कि नागरिक इलाकों पर हमला युद्ध अपराध है और पाकिस्तान किसी भी उकसावे का जवाब “पत्थर के बदले पत्थर” से देगा. नकवी ने साथ ही “बाहरी हाथ” यानी भारत पर भी अप्रत्यक्ष आरोप लगाया.
बीच में आए सऊदी अरब और कतर
तनाव बढ़ने के बाद खाड़ी देशों ने चिंता जताई है. सऊदी अरब और कतर ने दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील की है. रियाद ने कहा कि क्षेत्रीय स्थिरता के लिए संवाद ही एकमात्र रास्ता है. कतर ने भी इसी तरह का बयान जारी कर कहा कि “तनाव घटाना और बातचीत बहाल करना ही समाधान है.”
दक्षिण एशिया की शांति पर खतरा
डूरंड लाइन पर यह संघर्ष कोई नया नहीं, बल्कि दशकों पुराना विवाद है. अफगानिस्तान अब भी इस सीमा को पूरी तरह स्वीकार नहीं करता. तालिबान के सत्ता में आने के बाद उम्मीद थी कि रिश्ते सुधरेंगे, लेकिन अब हालात उलटे दिख रहे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि यह झड़प अगर जल्द नहीं थमी तो दक्षिण एशिया की सुरक्षा पर गंभीर असर पड़ सकता है.
अब तक क्या-क्या हुआ?
- अफगान सेना ने पाकिस्तान की कई चौकियों पर कब्जे का दावा किया
- झड़पों में 12 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत, कई घायल
- पाकिस्तान ने हवाई और टैंक हमले से जवाब दिया
- अफगानिस्तान ने पाकिस्तान का एक टैंक कब्जे में लिया
- तालिबान प्रमुख ने सैनिकों को गश्त बढ़ाने का आदेश दिया
- पाक मंत्री ने अफगान फायरिंग को युद्ध अपराध बताया
- सऊदी अरब और कतर ने शांति बहाल करने की अपील की
- सीमा विवाद फिर से अंतरराष्ट्रीय चिंता का विषय बना