Air Force One से लेकर Air India One तक, दुनिया के सबसे ताकतवर नेता किस विमान में उड़ते हैं?
दुनिया के प्रमुख और ताकतवर देशों के राष्ट्राध्यक्ष अपने आधिकारिक दौरों के लिए हाईटेक और सुपर-सुरक्षित विमानों का इस्तेमाल करते हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति 'Air Force One', रूस के पुतिन 'Ilyushin Il-96', और भारत के प्रधानमंत्री 'Air India One' जैसे विमान उपयोग करते हैं जो मिसाइल-रोधी सुरक्षा, इन-फ्लाइट ईंधन भरने और विशेष संचार प्रणाली जैसी सुविधाओं से लैस होते हैं. हर देश अपने राष्ट्राध्यक्ष के लिए कस्टमाइज़ विमान रखता है, जो किसी उड़ते हुए किले से कम नहीं होता. इन विमानों की कीमत अरबों में होती है और ये राष्ट्रीय सुरक्षा का अहम हिस्सा माने जाते हैं.;
World Powerful leaders private jets Air Force One Air India One: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कतर से एक खास तोहफा मिल सकता है. यह तोहफा है- बोइंग 747-8 जंबो जेट का... इसे दुनिया का सबसे महंगा और बड़ा प्राइवेट जेट माना जाता है, जिसकी कीमत 400 मिलियन डॉलर यानी करीब 34 अरब रुपये है. इस विमान में ऐशो-आराम की करीब हर चीज मौजूद है. इसीलिए इसे फ्लाइंग पैलेस यानी उड़ता हुआ महल कहा जाता है. ऐसे में यह सवाल पैदा होता है कि दुनिया के अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष किस विमान का इस्तेमाल करते हैं और उनकी खासियत क्या है...
दरअसल, दुनिया के प्रमुख और ताकतवर देशों के राष्ट्राध्यक्षों के पास अत्याधुनिक और सुरक्षित विमान होते हैं, जो न केवल उनकी यात्रा के लिए बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा, कूटनीति और वैश्विक प्रभाव के प्रतीक भी हैं. आइए, आपको प्रमुख देशों के राष्ट्राध्यक्षों द्वारा उपयोग किए जाने वाले विमानों के बारे में बताते हैं...
अमेरिका- Air Force One (Boeing VC-25A)
अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक विमान Boeing 747-200B पर आधारित है, जिसे 'Air Force One' कहा जाता है. यह विमान अत्याधुनिक संचार प्रणालियों, मिसाइल-रोधी सुरक्षा, और इन-फ्लाइट ईंधन भरने की क्षमता से लैस है. वर्तमान में, दो नए Boeing 747-8 विमान इस बेड़े में शामिल किए जा रहे हैं, जिनकी अनुमानित लागत 3.9 बिलियन डॉलर है.
रूस - Ilyushin Il-96-300PU
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन Ilyushin Il-96-300PU विमान का उपयोग करते हैं, जो विशेष रूप से सुरक्षा और संचार प्रणालियों से लैस है. इस विमान में एक निजी कार्यालय, बैठक कक्ष, और आरामदायक आवासीय सुविधाएं हैं.
भारत - Air India One (Boeing 777-300ER)
भारतीय राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री 'Air India One' नामक Boeing 777-300ER विमान का उपयोग करते हैं. यह विमान अमेरिकी सुरक्षा मानकों के अनुसार अपग्रेड किया गया है. इसमें मिसाइल-रोधी प्रणाली, सुरक्षित संचार, और इन-फ्लाइट ईंधन भरने की क्षमता है.
यूनाइटेड किंगडम – RAF Voyager (Airbus A330 MRTT)
ब्रिटिश प्रधानमंत्री और शाही परिवार RAF Voyager का उपयोग करते हैं, जो एक Airbus A330 MRTT विमान है. यह विमान सैन्य और VIP परिवहन दोनों के लिए उपयुक्त है. इसमें इन-फ्लाइट ईंधन भरने की क्षमता भी है.
फ्रांस- Airbus A330-200 (Cotam Unité)
फ्रांसीसी राष्ट्रपति Airbus A330-200 विमान का उपयोग करते हैं, जिसे 'Cotam Unité' कहा जाता है. यह विमान विशेष संचार प्रणालियों और सुरक्षा उपकरणों से सुसज्जित है.
जर्मनी- Airbus A340-313X VIP (Konrad Adenauer)
जर्मन चांसलर Airbus A340-313X VIP विमान का उपयोग करते हैं, जिसे 'Konrad Adenauer' नाम दिया गया है. यह विमान लंबी दूरी की उड़ानों के लिए उपयुक्त है और इसमें आधुनिक संचार और सुरक्षा सुविधाएं हैं.
चीन- Boeing 747-400
चीनी राष्ट्रपति Boeing 747-400 विमान का उपयोग करते हैं, जो विशेष रूप से संचार और सुरक्षा प्रणालियों से लैस है. यह विमान लंबी दूरी की अंतरराष्ट्रीय यात्राओं के लिए उपयुक्त है.
जापान- Boeing 777-300ER
जापानी प्रधानमंत्री और सम्राट Boeing 777-300ER विमान का उपयोग करते हैं, जिसे 2019 में पुराने Boeing 747-400 के स्थान पर शामिल किया गया था. यह विमान आधुनिक सुविधाओं और सुरक्षा प्रणालियों से सुसज्जित है.
कनाडा - CC-150 Polaris (Airbus A310)
कनाडाई प्रधानमंत्री CC-150 Polaris विमान का उपयोग करते हैं, जो एक संशोधित Airbus A310 है. यह विमान VIP परिवहन और सैन्य उद्देश्यों दोनों के लिए उपयोग किया जाता है.
ऑस्ट्रेलिया - Boeing 737 Business Jet
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री Boeing 737 Business Jet का उपयोग करते हैं, जिसे 'Callsign ASY 1' के नाम से जाना जाता है। यह विमान VIP सुविधाओं और संचार प्रणालियों से लैस है.
ब्राजील- Airbus A319CJ (VC-1A)
ब्राज़ीली राष्ट्रपति Airbus A319CJ विमान का उपयोग करते हैं, जिसे 'VC-1A' कहा जाता है। यह विमान VIP सुविधाओं और सुरक्षा प्रणालियों से सुसज्जित है.