अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जल्द ही एक ऐसा लक्ज़री तोहफा मिल सकता है जो सिर्फ राजाओं-महाराजाओं के लायक होता है. रिपोर्ट्स की मानें तो कतर का शाही परिवार उन्हें एक बोइंग 747-8 जंबो जेट देने की तैयारी में है, जिसे दुनिया का सबसे बड़ा और महंगा प्राइवेट जेट माना जाता है. इस भव्य जेट की कीमत है करीब 400 मिलियन डॉलर, यानी लगभग 34 अरब रुपये. इसे किसी आम निजी विमान की तरह नहीं देखा जा सकता, बल्कि ये असल मायनों में एक ‘उड़ता हुआ महल’ है. इसके आलीशान इंटीरियर्स, किंग-साइज़ बेडरूम, प्राइवेट मीटिंग हॉल्स और हाई-टेक सिक्योरिटी फीचर्स इसे एयरबोर्न रॉयल पैलेस बनाते हैं.