'नहीं पता कितने हैं भाई-बहन...' Elon Musk के 13वें बच्चे पर ट्रांसजेंडर बेटी का आया ये रिएक्शन
Elon Musk 12 बच्चों के पिता है. हाल ही में एक इंफ्लुएंसर ने दावा किया था कि पांच महीने पहले उन्होंने टेस्ला के सीईओ के बच्चे को जन्म दिया है. खुद एलन मस्क के रिएक्शन के बाद इस मामले में उनकी ट्रांसजेंडर बेटी की एंट्री हो गई है. अगर यह बात सच निकली तो एलन के 13 बच्चे हो जाएंगे.;
हाल ही में एलन मस्क के 13वें बच्चे की खबर ने सभी को चौंका दिया. जहां एलन मस्क इंफ्लुएंसर के दावे वाले एक्स पोस्ट पर whoa रिएक्ट किया था. अब इस मामले में उनकी बेटी विवियन जेना विल्सन ने एंट्री ले ली है. बता दें विवियन एक ट्रांसजेंडर हैं. उन्हें इस बारे में Reddit के जरिए पता चला.
अपने थ्रेड्स अकाउंट पर विवियन ने कहा कि अगर उन्हें हर बार पता चलेगा कि उनका एक सौतेला भाई-बहन है, तो उनके पास कुछ पैसे हो जाएंगे. विवियन ने कहा कि ' अगर मुझे हर बार ऑनलाइन एक नया सौतेला भाई-बहन मिलने पर एक निकेल मिलता, तो मेरे पास कुछ निकेल होते-जो ज्यादा नहीं है, लेकिन यह अजीब है कि ऐसा छह बार हुआ.'
'मेरे कितने भाई-बहन हैं'
एक दूसरे थ्रेड में विवियन ने कहा कि ' मुझे नहीं पता कि मेरे कितने भाई-बहन हैं'. यह स्टेटमेंट बहुत हार्श है. हालांकि, मैं इस बात को एक्सेप्ट करती हूं. भले ही विवियन ने इस बात को मान लिया हो, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि वे अपने पोस्ट में किस भाई-बहन का जिक्र कर रही थीं.
कौन हैं विवियन विल्सन?
विवियन विल्सन एलन मस्क और जस्टिन विल्सन का बेटा है, जिसने साल 2022 में कानूनी रूप से अपना नाम और जेंडर बदला. इतना ही नहीं, विवियन ने अपने बॉयोलॉजिकल फादर से दूरी बनाने के बारे में कहा था. एलन ने हमेशा विवियन को बेटा ही कहा. इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा है कि वह वोक माइंड वारयस से मर चुकी हैं.
क्या है मामला?
इंफ्लुएंसर एशले सेंट ने एक्स पर पोस्ट कर दावा किया है कि वह एलन मस्क के बच्चे की मां है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा 'पांच महीने पहले मैंने दुनिया में एक नए बच्चे का वेलकम किया. एलन मस्क पिता हैं.' उन्होंने लैटिन में लिखा एलिया लैक्टा एस्ट (द डाई इज कास्ट)" के साथ कैप्शन किया, जिसका मतलब है कि अब पीछे मुड़ने का कोई रास्ता नहीं है. इसके आगे एशले ने कहा कि उन्होंने शुरुआत में अपने बच्चे की सेफ्टी के लिए इस मामले को निजी रखने का फैसला किया था.