'कौन कहता है UK में कुछ नहीं मिलता...', सोशल मीडिया पर 'चैनी खैनी' मिलने का वीडियो हुआ वायरल

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे अनुराग चौधरी ने पोस्ट किया है. उसने वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा- 'टैग करो अपने चैनी-खैनी वाले दोस्त को.' वायरल हो रहे इस वीडियो को देख लोगों ने नाराजगी जताई है.;

( Image Source:  Video Grab- instagram (anurag_in_uk) )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 23 Oct 2024 11:30 AM IST

भारत में आपने तंबाकू के प्रति बहुत प्रेम देखा होगा. ग्लोबल टोबेको सर्व इंडिया के 2016-17 के आकड़ों के हिसाब से तंबाकू खाने वालों की संख्या 26 करोड़ से भी ज्यादा थी. यब तंबाकू बारत में तो है ही औऱ अब विदेश में भी इसने दस्तक दे दी है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें ब्रिटेन में सड़क के किनारे चैनी-खैनी का पैकट दिखा. इस पोस्ट को देखने के बाद लोग जमकर नाराजगी दिखा रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे अनुराग चौधरी ने पोस्ट किया है. उसने वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा- 'टैग करो अपने चैनी-खैनी वाले दोस्त को.' वीडियो में युवक को कहते हुए देखा जा सकता है कि भाई आज मैं यूके में घूम रहा था और कौन कहता है कि यूके में कुछ नहीं मिलता है.' युवक वीडियो में अलग-अलग पैकेट को दिखा रहा था, जिसमें 2 चैनी-खैनी के पैकेट और एक उड़की पंछी का पैकेट देखा जा सकता है.

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर 21 हफ्ते पहले यानी 28 मई को पोस्ट किया गया था और यह अब वायरल हो रहा है.

लोगों की प्रतिक्रिया

वायरल हो रहे इस वीडियो को देख लोगों ने नाराजगी जताई है. एक यूजर ने लिखा- 'अलग देश लेकिन मानसिकता वहीं है.'एक दूसरे यूजर ने कहा- 'यह भारतीय होने का एक डार्क साइड है.' ब्रिटेन की खास बात है कि वहां की लैंड पर जो भी गंदगी करता है उसे जुर्माना भरना पड़ता है, एनवायरमेंटल प्रोटेक्शन एक्ट 1990 के तहत गंदगी फैलाना अपराध माना जाता है.

इससे पहले का मामला

इससे पहले साल की शुरुआत में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जहां पर एक भारतीय लेखिका द्वारा विदेशी धरती पर भारतीय पर्यटकों के व्यवहार के बारे में बताया. मीनाक्षी शरण ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 'अरे भारतीय यात्रियों, किसी भी दूसरे देश में रहते हुए, यह मत भूलिए कि आप भारत के सभी 1,441,303,328 नागरिकों का प्रतिनिधित्व करते हैं और आपका कोई भी असभ्य, असभ्य व्यवहार/गतिविधि हम सभी को नीचा दिखाता है!'

शरण ने आगे बताया कि कैसे भारतीय लोग दूसरे वाहनों में अपने समूहों को 'थेपले' और 'चकली' देते हुए बचे हुए खाने और रैपर को इधर-उधर फेंक रहे थे.

'केन्या में सफारी के वक्त, हमने बहुत से भारतीयों को गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार करते हुए देखा है - रील और सेल्फी के लिए जीप से उतरने से लेकर जीप के ऊपर चढ़ने (सख्त मनाही), ऊंची आवाज में चिल्लाना, अजीबोगरीब बातें कहना!'

Similar News