'झालमुरी' के बाद अब लंदन की सड़कों बिकता दिखा नारियल पानी, Video हुआ वायरल

वीडियो के शुरू में आप देख सकते हैं कि विक्रेता एक कार के पीछे अनोखे सेट-अप में नारियल पानी बेचते हुए दिखाई दे रहा है. कार के ऊपर और विक्रेता के सामने एक मेज पर नारियल के सजे हुए हैं. कुछ राहगीरों को विक्रेता और उसकी अनूठी बिक्री प्रक्रिया को जिज्ञासा से देखते हुए देखा जा सकता है. इस वायरल हो रहे वीडियो को अब तक 14 निलीयन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.;

( Image Source:  Video Grab - prathampange_22 )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 26 Oct 2024 4:09 PM IST

सोशल मीडिया पर खाने पीने की चीजें बहुत जल्दी और तेजी से वायरल होती है, अभी हाल ही में एक अंग्रेज की झालमुरी वाली वीडियो बहुत वायरल हुई थी जिस पर लोगों ने बहुत सी प्रतिक्रियाएं दी थी तो अब एक और वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है, जहां एक विक्रेता ताज़ा नारियल पानी बेचते हुए दिखाई दे रहा है. नारियल पानी का एक घूंट और उसका गजब का स्वाद आपके स्वाद को और बढ़ाता है. नारियल पानी का मिलना मानों स्वर्ग का कोई एक टुकड़ा मिल गया हो. इसे पीने से बहुत से रोगों से भी छुटकारा मिलता है और शरीर स्वस्थ रहता है. लोग इसके लिए पागल सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी हैं. इंस्टाग्राम पर एक व्लॉगर द्वारा शेयर की गई यह क्लिप ऑनलाइन धूम मचा रही है.

वीडियो के शुरू में आप देख सकते हैं कि विक्रेता एक कार के पीछे अनोखे सेट-अप में नारियल पानी बेचते हुए दिखाई दे रहा है. कार के ऊपर और विक्रेता के सामने एक मेज पर नारियल के सजे हुए हैं. कुछ राहगीरों को विक्रेता और उसकी अनूठी बिक्री प्रक्रिया को जिज्ञासा से देखते हुए देखा जा सकता है. विक्रेता के पास फूड व्लॉगर जाता है और कहता "1 देदो भैया जल्दी-जल्दी एक सेकंड बर्बाद किए बिना, विक्रेता एक चाकू लेता है, छिलके का एक हिस्सा काटता है और व्लॉगर को देने से पहले नारियल में एक छेद करता है. वीडियो के खत्म होने में देखा जा सकता है कि विक्रेता सबसे कहता है नारियल पानी पी लो..

वीडियो का कैप्शन

इस वायरल हो रहे वीडियो को अब तक 14 निलीयन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 767,904 लाइक मिल चुके है. वीडियो को पोस्ट करते हुए prathampange_22 ने कैप्शन दिया- '🇬🇧 लंदन में नारियल पानी वाला 🇬🇧, करेला से बिना लुंगी और विंटेज मर्सिडीज के'

लोगों ने किए कमेंट

इस वायरल हो रहे वीडियो पर लोग तरह तरह के कमेंट करते हुए नजर आते हैं, एक यूजर विक्रेता की नकल करते हुए कहता है- 'नारियाल!! नारियल पानी पीलो, हमें GTA6 से पहले लंदन में नारियल पानी वाला मिल गया.' तो वहीं दूसरे ने कहा- 'इस व्यक्ति ने दावा किया कि 'हिंदी' जल्द ही एक अंतरराष्ट्रीय भाषा बनने जा रही है',तीसरे ने कहा- 'कुछ लोगों ने बताया कि विक्रेता बास्केटबॉल स्टार लेब्रोन जेम्स जैसा दिखता था, किंग जेम्स की तरह दिख रहा है.'

Similar News