लंबे अर्से बाद मालिक से हुई मुलाकात, भावुक कर देगा गधे का छोटी लड़की से Reunion का वीडियो
लंबे समय के बाद अपने मालिक से मिलकर गधा इमोशनल हो गया, वीडियो में छोटी बच्ची को गले लगाते हुए गधे ने लुटाया प्यार. पोस्ट के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने दिल को छू लेने वाले वीडियो को देखकर अपनी खुशी जाहिर की.;
इंटरनेट पर कई ऐसे वीडियो हैं जो यूजर्स के चहरे पर हंसी के साथ-साथ आंखों में खुशी के आंसू भी ले आते हैं. बता दें कि हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक गधे के उस लड़की से इमोशनल रीयूनियन को दिखाया गया है, जिसने उसे पाला था. वहीं वायरल क्लिप, जो एक्स पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें एक गधे और एक छोटी लड़की के बीच का प्यार देखकर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं.
वायरल क्लिप में, लड़की को अस्तबल के बाहर खड़े होकर गधे को गले लगाने का इशारा करते हुए देखा जा सकता है. जहां गधा खुशी से उछलने लगता है और छोटी लड़की की ओर बढ़ता है. बिना किसी हिचकिचाहट के, लड़की गधे को सहलाती है, और वो अपनी स्नाउट को धीरे से लड़की के कंधे पर टिका देता है, मानो वह अपना प्यार और लालसा व्यक्त कर रहा हो. इसके बाद वीडियो में लड़की को गधे को गले लगाते और उसे किस करते हुए दिखाया गया है. लंबे समय के बाद अपने मालिक से फिर से मिलने पर गधा छोटी लड़की पर प्यार लुटा रहा है.
यूजर्स वीडियो देखकर हुए इमोशनल
सोशल मीडिया पर यूजर्स वीडियो में गधे और छोटी लड़की के बीच के स्नेह को देखकर इमोशनल हो गए. वहीं इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं, और इसे अब तक 13 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
बता दें कि पोस्ट के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने दिल को छू लेने वाले वीडियो को देखकर अपनी खुशी जाहिर की. यूज़र्स गधे और छोटी लड़की के बीच की दोस्ती पर अपना प्यार बरसाने से खुद को नहीं रोक पाए.
एक यूजर ने कमेंट किया, "ओह, मैं रो नहीं रहा हूं."
एक अन्य ने कहा, "मुझे नहीं पता था कि गधों को इस तरह से प्यार मिलेगा."
एक व्यक्ति ने कमेंट किया, "यह देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं, मैं इसे जितनी बार भी देखूं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता."
एक यूजर ने लिखा, "बहुत प्यारा, जानवर उन लोगों को हमेशा याद रखते हैं जिन्होंने उन्हें प्यार दिया है."
पहले भी हो चुका है वीडियो वायरल
बता दें कि पहले भी गधे का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें गधे का नाम बुलाने पर वह दौड़ता हुआ महिला के पास पहुंच जाता है, वीडियो में महिला हेनरी नाम कहकर पुकारती है, जैसे ही हेनरी महिला के पास पहुंचता है, वह उसे सेब और ओट्स से बनी कुछ मिठाइयां खिलाती है