VIDEO: कनाडा के मंदिर में घुसकर हिंदुओं पर हमला, ट्रूडो ने कही ये बात
कनाडा में एक बार फिर खालिस्तान समर्थकों द्वारा एक हिंदू मंदिर और वहां मौजूद श्रद्धालुओं पर हमला किया गया है. ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर में इस हमले की घटना हुई है.;
कनाडा में एक बार फिर खालिस्तान समर्थकों द्वारा एक हिंदू मंदिर और वहां मौजूद श्रद्धालुओं पर हमला किया गया है. ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर में इस हमले की घटना हुई है. इस वारदात का एक वीडियो हिंदू फोरम कनाडा ने अपने (X) हैंडल पर साझा किया है. वीडियो में कुछ लोग परिसर में प्रवेश कर वहां मौजूद लोगों पर हमला कर रहे हैं
आर्य ने वीडियो साझा करते हुए लिखा कि कनाडा के खालिस्तानी चरमपंथियों ने आज सभी सीमाएं पार कर दी हैं. ब्रैम्पटन में हिंदू सभा परिसर में भारतीय-कनाडाई श्रद्धालुओं पर खालिस्तान समर्थकों के हमले ने यह दिखा दिया है कि कनाडा में खालिस्तानी हिंसक चरमपंथ कितना गहरा और खतरनाक हो चुका है.
ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर परिसर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग खालिस्तानी झंडे लिए हुए दिखाई दे रहे हैं. ये लोग झंडों के डंडों से वहां मौजूद लोगों पर हमला करते नजर आ रहे हैं. वीडियो देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि कनाडा में कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद कमजोर है, क्योंकि घटनास्थल पर कोई सुरक्षा गार्ड या पुलिसकर्मी मौजूद नहीं दिख रहा है.
आर्य ने लिखा कि इसमें कोई आश्चर्य नहीं है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर खालिस्तानी चरमपंथियों को कनाडा में खुली छूट मिल रही है. जैसा कि मैं लंबे समय से कह रहा हूं, हमारे समुदाय की सुरक्षा के लिए हिंदू-कनाडाई लोगों को आगे आकर अपने अधिकारों का दावा करने और राजनेताओं को जवाबदेह ठहराने की जरूरत है.
हालिया हमला हाल के वर्षों में हुई इसी तरह की घटनाओं की एक शृंखला का हिस्सा प्रतीत होता है, जो धार्मिक असहिष्णुता की एक गंभीर स्थिति को उजागर करता है. जुलाई में, आर्य ने हिंदू-कनाडाई समुदायों पर हो रहे हिंसक हमलों पर गहरी चिंता व्यक्त की थी. एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'एडमॉन्टन में BAPS स्वामीनारायण मंदिर में फिर से तोड़फोड़ की गई है. पिछले कुछ वर्षों में ग्रेटर टोरंटो एरिया, ब्रिटिश कोलंबिया और कनाडा के अन्य स्थानों में हिंदू मंदिरों में लगातार तोड़फोड़ की घटनाएं हो रही हैं.'
इसको लेकर कनाडा पुलिस पर भी खालिस्तान समर्थकों को बचाने के आरोप लग रहे हैं. सवाल उठ रहे हैं कि इतनी गंभीर घटना के बावजूद पुलिस ने अब तक किसी को गिरफ्तार क्यों नहीं किया है.
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोशल मीडिया (X) प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, 'आज ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में हुई हिंसा की घटनाएं अस्वीकार्य हैं. प्रत्येक कनाडाई को अपने विश्वास का स्वतंत्र रूप से और सुरक्षित रूप से पालन करने का अधिकार है. समुदाय की सुरक्षा और इस घटना की जांच के लिए त्वरित प्रतिक्रिया देने के लिए पील क्षेत्रीय पुलिस को धन्यवाद.'