'सेक्स टॉय' बनाने वाले से बनवाया 'शुभंकर'! दुनियाभर में हो रही है वेटिकन की छीछालेदर

Vatican pilgrim mascot: आर्टिस्ट सिमोन लेग्नो के मुल पेशे सेक्स टॉय बनाने को लेकर कुछ रूढ़िवादी कैथोलिक नाराज हैं. वेटिकन ने हाल में ही कैथोलिक चर्च के लिए नए कार्टून शुभंकर का अनावरण किया है.;

Vatican pilgrim mascot(Image Source:  Canva )
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On :

Vatican pilgrim mascot: वेटिकन को सेक्स टॉय बनाने एक आर्टिस्ट सिमोन लेग्नो को 2025 में पवित्र जयंती वर्ष के लिए अपना शुभंकर डिजाइन करने का काम सौंपने के लिए कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. सिमोन लेग्नो ने 2025 के पवित्र वर्ष जयंती के लिए लूस नामक 'शुभंकर' डिजाइन किया है. आर्टिस्ट सिमोन लेग्नो के मुल पेशे को लेकर कुछ रूढ़िवादी कैथोलिक नाराज हैं.

इतालवी कलाकार का 'शुभंकर' एक युवा लड़की है जो पीले रंग की रेन जैकेट और वेलिंगटन बूट पहने हुए है, जिसके गले में एक क्रूस है और उसके हाथ में तीर्थयात्रियों का एक डंडा है. जापानी कार्टून से प्रेरित इस शुभंकर का आधिकारिक तौर पर पिछले सप्ताह तीर्थयात्रा के विशेष वर्ष के आयोजक आर्कबिशप रिनो फिसिचेला ने अनावरण किया था.

हो रही है कड़ी आलोचना

द टेलिग्राम के मुताबिक,  आर्टिस्ट के पेशे को लेकर कुछ रूढ़िवादी कैथोलिकों को नाराज़ कर दिया है, जो पहले से ही पोप फ्रांसिस, चर्च में सुधार और इसे और अधिक समावेशी बनाने के उनके प्रयासों की गहरी आलोचना कर रहे हैं.

उनका कहना है कि समलैंगिक अधिकार और सेक्स टॉय कैथोलिक चर्च के मूल मूल्यों के अनुरूप नहीं हैं और ये कदम इसकी गरिमा को ठेस पहुंचाती है. आलोचना करने वाले ने ये भी कहा कि यूरोप में दस मिलियन आर्टिस्ट हैं और वेटिकन ने इसे चुना है. यह जानबूझकर किया गया जैसा है.

हर 25 साल पर होता है आयोजन

वेटिकन जुबली कैथोलिक चर्च के लिए यह एक बहुत बड़ा आयोजन है, जो लगभग हर 25 साल में आयोजित किया जाता है. इस आयोजन में रोम में लगभग 25 मिलियन पर्यटकों और तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद है. जुबली या गुइबिलियो , कैथोलिक चर्च में एक पवित्र वर्ष है, जिसमें तीर्थयात्रियों को उनके पापों के लिए पूर्ण क्षमा और क्षमा प्रदान की जाती है. 

Similar News