हरकतों से बाज नहीं आएगा हमास! गाजा में फिलिस्तीनी नागरिकों पर क्यों करना चाहता है हमला, अमेरिकी सरकार के दावे में क्या-क्या?
Hamas Gaza News: अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा हमास फिलिस्तीनी नागरिकों पर हमला करने की योजना बना रहा है. मंत्रालय ने कहा कि अगर हमास गाजा में फिलिस्तीनी नागरिकों पर हमले को अंजाम देता है, तो गाजा के नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.;
Hamas Gaza News: हाल ही में हमास और इजरायल के बीच युद्धविराम को लेकर समझौते की बात सामने आई. दोनों ने कैदियों को आजाद भी किया. पूरी तरह से मतभेद अभी खत्म नहीं हो हुए लेकिन प्रयास किए जा रहे हैं. इस बीच खबर सामने आई कि हमास गाजा में ही फिलिस्तीनी नागरिकों पर हमला करने की योजना बना रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने शनिवार (18 अक्टूबर) को चेतावनी दी कि उसके पास जानकारी है कि हमास गाजा में फिलिस्तीनी नागरिकों पर हमला कर सकता है, जो कि हाल ही में हुए संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन होगा.
गाजा पर ही हमले का प्लान
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि अगर हमास गाजा में फिलिस्तीनी नागरिकों पर हमले को अंजाम देता है, तो गाजा के नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. हालांकि मंत्रालय ने इन कदमों के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है.
इससे पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को चेतावनी दी थी कि अगर उसने गाजा में नागरिकों की हत्या जारी रखी, तो अमेरिका को कार्रवाई करनी पड़ेगी. उन्होंने यह स्पष्ट किया कि अमेरिका खुद गाजा में सैन्य कार्रवाई नहीं करेगा, बल्कि इसके बजाय अपने सहयोगियों से कार्रवाई करने को कहेगा.
युद्धविराम समझौते की अनदेखी?
हमास और इजरायल के बीच सीजफायर के लिए कई देशों ने कोशिश की, जिसमें अमेरिका सबसे आगे दिखा. अमेरिका ने हमास के नए प्लान के बारे में शांति समझौते के गारंटर देशों को सूचित किया है, जिसमें अमेरिका, मिस्र, कतर और तुर्की शामिल हैं. विदेश मंत्रालय ने कहा है कि अगर हमास संघर्ष विराम का उल्लंघन करता है, तो गाजा के नागरिकों की सुरक्षा और संघर्ष विराम की अखंडता बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.
हमास-इजरायल के बीच समझौता
पिछले हफ्ते हमास और इजराइल ने चरणबद्ध शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए थे, जिसके तहत इजराइल ने गाजा में अपनी सैन्य कार्रवाई समाप्त की थी. वहीं हमास ने अक्टूबर 2023 के हमले में पकड़े गए बंधकों को रिहा किया था. समझौते के पहले चरण में जिंदा बंधकों की रिहाई और मृतकों के शवों की वापसी शामिल है. यह प्रक्रिया अभी भी चल रही है.
हमास ने गाजा में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए कार्रवाई तेज कर दी है. हमास ने हाल ही में एक वीडियो जारी किया, जिसमें आठ संदिग्धों को सार्वजनिक रूप से गोली मारते हुए दिखाया गया है, जिन्हें सहयोगी और अपराधी करार दिया गया है. यह वीडियो सोमवार शाम का बताया गया है.