होटल में न जाएं US के लोग! पाकिस्तान में अमेरिकी दूतावास ने जारी किया सुरक्षा अलर्ट
पाकिस्तान स्थित दूतावास की ओर से यह अलर्ट जारी किया गया है. जिसमें अमेरिकी नागरिकों को इस क्षेत्र की यात्रा जाने से पहले सोचने को कहा गया है. इस संबंध में पुलिस ने बुधवार को बताया कि यह अलर्ट ऐसे समय में आया है जब पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिम में दो विरोधी समुदायों के बीच संघर्ष विराम लगा.;
Pakistan News: पाकिस्तान में पिछले कुछ समय में लगातार विरोध-प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. आए दिन यहां पर आतंकी एक्टिविटी देखने को मिलती है. अब अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए बड़ा सुरक्षा अलर्ट जारी किया है. जिसमें कहा गया कि आप सभी 16 दिसंबर तक पेशावर स्थित सेरेना होटल तथा पेशावर गोल्फ क्लब सहित इसके आसपास के क्षेत्र में जाने से बचें.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान स्थित दूतावास की ओर से यह अलर्ट जारी किया गया है. जिसमें अमेरिकी नागरिकों को इस क्षेत्र की यात्रा जाने से पहले सोचने को कहा गया है. इस संबंध में पुलिस ने बुधवार को बताया कि यह अलर्ट ऐसे समय में आया है जब पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिम में दो विरोधी समुदायों के बीच संघर्ष विराम लगा. लेकिन फिर भी सुन्नी और शिया जनजातियों के बीच छिटपुट झड़पें देखने को मिल रही है. इस लड़ाई में 10 लोग मारे गए और 21 अन्य घायल हो गए.
अमेरिकी नागरिकों के लिए दिए निर्देश
अमेरिकी दूतावास ने अमेरिका के लोगों का बहुत से दिशानिर्देश दिए. जिसमें सेरेना होटल पेशावर और उसके आसपास क्षेत्रों में जाने से बचना शामिल है. अगर किसी तनाव वाली जगह में फंस जाते हैं तो तुरंत वहां से बाहर निकलने की कोशिश करें. देश का हाल जानने के लिए न्यूज पर ध्यान दें और अपडेट रहें. अपने साथ हमेशा एक आईडी जरूर रखें. साथ ही सुरक्षा को लेकर हमेशा सतर्क रहें.
अब तक 100 लोगों की मौत
सुरक्षा का यह अलर्ट खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षा चिंताओं के बढ़ने के बीच आया है. यह आतंकवादी गतिविधियों का निशाना बना हुआ क्षेत्र है. कुर्रम के डिप्टी कमिश्नर जावेदुल्लाह महसूद ने कहा कि पिछले सप्ताह झड़पों में 100 लोगों की मौत हो गई तथा 180 अन्य घायल हो गए. उन्होंने कहा कि गुरुवार से सभी पक्ष अपने स्थान खाली कर देंगे तथा पुलिस और सेना के जवान कुर्रम में तैनात रहेंगे. कुर्रम जिले में अलीज़ाई और बागान जनजातियों के बीच संघर्ष पिछले सप्ताह शुक्रवार को शुरू हुआ था, जिसके बाद गुरुवार को पाराचिनार के पास यात्री वैन के काफिले पर हमला हुआ था जिसमें 47 लोग मारे गए थे.
काफिले पर हमला
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार को हुई आदिवासी सांप्रदायिक हिंसा में कम से कम 37 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए. गुरुवार को हुए काफिले पर हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली है. पाक सरकार के प्रतिनिधिमंडल और दोनों संप्रदायों के वरिष्ठ नेताओं के बीच बैठक के बाद रविवार को शिया और सुन्नी समुदायों के बीच सात दिवसीय युद्धविराम पर सहमति बनी.