Viral Video: इन्फ्लुएंसर ने आग में झोंक दी नोटों की गड्डी, यूजर्स ने कहा- 'आपको कोई बीमारी तो नहीं?'

Viral Video: सोशल मीडिया पर रोजाना दसियों वीडियो वायरल होते रहते हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसने लोगों को हैरान कर दिया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शक्स कैश की गड्डी जलाते हुए नजर आ रहा है. वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स करते हुए नजर आ रहे हैं.;

( Image Source:  video grab )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 12 Dec 2024 4:07 PM IST

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने तहलका मचा दिया है, जिसमें अमेरिका के एक प्रभावशाली व्यक्ति, फिडोर बलवानोविच, अपने घर में आग जलाने के लिए लकड़ी की जगह पैसे का इस्तेमाल कर रहे हैं. कैप्शन में उन्होंने लिखा, "मैं आपके एक्सट्रा लक की कामना करता हूं." इस वीडियो को 39,000 से ज्यादा लाइक्स और 1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.

वीडियो में, फिडोर बलवानोविच काले कोट, टोपी और सनग्लासेस पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. वह जलती हुई आग में कैश के बंडल फेंकते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स के लिए चौंकाने वाला है.

लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया

वीडियो पर हजारों टिप्पणियां आईं, जिनमें से कई ने इस कृत्य की आलोचना की. कुछ यूजर्स ने इसे बेकार करार दिया. एक यूजर ने लिखा, "यह पैसे मेरी जिंदगी बदल सकते थे. आपने इन्हें क्यों जलाया? "दूसरे ने तंज कसते हुए कहा, "क्या यह नकली पैसे हैं या आपको कोई बीमारी हो गई है?" एक और टिप्पणी में सवाल था, "इतने सारे बच्चे भूखे हैं, और आप पैसे जला रहे हैं."

कुछ लोगों ने आर्थिक सहायता मांगते हुए लिखा: "भाई, पैसे मत जलाओ. मुझे घर बनाने के लिए सिर्फ 5 लाख रुपये चाहिए"."क्या तुम मुझ पर भी पैसे फेंक सकते हो?"

असली या नकली?

यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो में दिखाए गए कैश असली थी या नकली. श्री बलवानोविच के इंस्टाग्राम पर 13 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वह अक्सर अपनी लग्जीरियस लाइफस्टाइल का प्रदर्शन करते हैं. एक अन्य वीडियो में, वह घर के बाहर डॉलर के बंडल उतारते नजर आते हैं, जहां पहले से ही पैसों का ढेर जमा है.

Similar News