'आतंक के आकाओं को न्याय के कटघरे में लाना जरूरी', पहलगाम टेरर अटैक पर UNSC ने पाकिस्तान को लगाई लताड़
UNSC On Pahalgam Terror Attack: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने 22 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर में हुए हालिया आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है. यूएनएससी ने जिम्मेदार लोगों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई और सजा देने की बात कही है.;
UNSC On Pahalgam Terror Attack: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने 22 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर में हुए हालिया आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है. इसमें 26 लोग मारे गए और कई घायल हुए. UNSC ने अपने बयान में पाकिस्तान पर भी निशाना साधा है. UNSC ने कहा कि आतंकवाद को वित्तीय सहायता और प्रमोटेड करने वालों को न्याय के कटघरे में लाना जरूरी है.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने कहा कि आतंकवाद अपने सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए सबसे गंभीर खतरों में से एक है. सुरक्षा परिषद पहलगाम हमले के अपराधियों, आयोजकों, वित्तपोषकों और प्रायोजकों को जवाबदेह ठहराने और उन्हें न्याय के कटघरे में लाने की आवश्यकता पर बल दिया.
UNSC ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कहा कि इन हत्याओं के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए और सभी देशों से अंतरराष्ट्रीय कानून और प्रासंगिक सुरक्षा परिषद प्रस्तावों के तहत अपने दायित्वों के अनुसार इस संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों के साथ सक्रिय रूप से सहयोग करने का आग्रह किया.
सुरक्षा परिषद ने कहा कि आतंकवाद का कोई भी हमला आपराधिक और अनुचित है, चाहे उसका उद्देश्य कुछ भी हो, चाहे वह कहीं भी, कभी भी और किसी के द्वारा भी किया गया हो. UNSC का ये बयान पाकिस्तान के कश्मीर पर रोना रोने के लिए था, जिसके सहारे वह भारत में आतंकवाद का बीज बोता रहा है.
पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तानी टेरर टीम का हाथ!
पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा उठाए गए कदमों के बाद संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाएं हुई हैं मंगलवार यानि कि 22 अप्रैल को हुए नरसंहार में 'मिनी स्विटजरलैंड' के नाम से मशहूर बैसरन घास के मैदान में छुट्टियां मना रहे 26 नागरिकों की पांच आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़े द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने हमले की जिम्मेदारी ली है. सूत्रों का कहना है कि 26/11 के मास्टरमाइंड और लश्कर प्रमुख हाफिज सईद विदेशी आतंकवादियों का संचालक था, जिन्होंने हमला किया था.